300 करोड़ से ज्यादा ईमेल और पासवर्ड हुए लीक, क्या आपकी जानकारी हैकर्स के पास त

क्या आपकी जानकारी हैकर्स के पास तो नहीं? 300 करोड़ से ज्यादा ईमेल और पासवर्ड हुए लीक,

Posted on

 

नई दिल्ली. आए दिन आप हैकिंग की खबरें पढ़ते और सुनते होंगे. अब एक ऑनलाइन (online) हैकिंग फोरम ने 300 करोड़ से ज्यादा Email और Password के लीक करने का का दावा किया है. इन सभी डाटाओं को एक जगह रखने का दावा किया गया है.

साइबरन्यूज की 1रिपोर्ट के मुताबिक, यह डाटा लीक नेटफ्लिक्स, लिंक्डइन, बिटकॉइन जैसे प्लेटफॉर्म से हुआ है. इस लीक को C.O.M.B नाम दिया गया है. लीक किए गए 300 करोड़ से ज्यादा डाटा को अर्काइव कर लिया गया है और पासवर्ड प्रोटेक्टेड कंटेनर में रखा गया है.

count-total.sh, query.sh और sorter.sh जैसे डाटाबेस से डाटा लीक हुआ है. C.O.M.B डाटा लीक में डाटा को अल्फाबेटिकल क्रम में पासवर्ड के साथ रखा गया है. यह डाटा लीक बहुत हद तक साल 2017 में हुए डाटा लीक के जैसा है जिसमें 100 करोड़ से ज्यादा लोगों का डाटा प्लेन टेक्स्ट में लीक हुआ था.

Read more

अक्षय कुमार के ट्वीट से भड़के जैजी बी, किसान आंदोलन परवायरल हुआ पंजाबी सिंगर का TWEET

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *