नई दिल्ली. अगर आप केनरा बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. बैंक ने 2 करोड़ से कम डिपॉजिट रकम पर मिलने वाली ब्याज दरों में संशाेधन किया है. बैंक ने एक साल में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर ब्याज में कटौती की है. बैंक की नई एफडी ब्याज दरें 8 फरवरी, 2021 से लागू होगी.
वहीं, 2 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी के लिए बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. यानी कि अब मैच्योरिटी पीरिडय 46-90 दिन, 91 दिन से 179 दिन और 1 साल से 180 दिन से कम की अवधि के लिए बैंक की FD की ब्याज दरें क्रमशः 3.9, 4 और 4.45% होगी.
बैंक ने ब्याज दर में 5 बीपीएस की कमी की है
एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए बैंक ने ब्याज दर में 5 बेसिस प्वाइंट्स (BPS) की कमी की है. इसके बाद अब ये एफडी 5.20% ब्याज दर पर मिलेगी. एक साल से अधिक और दो साल से कम की अवधि के लिए बैंक टर्म डिपॉजिट के लिए 5.20% की ब्याज दर की पेशकश करेगा. 2 साल से 3 साल तक की एफडी के लिए बैंक 5.40% ब्याज दर देगा. 3 साल से 10 साल की अवधि के लिए बैंक अब 5.50 फीसदी ब्याज देगा.
यह भी पढ़ें- Budget 2021: 75 साल से ऊपर वालों को ITR से छूट, जानिए कैसे
जानिए, केनरा बैंक की FD की लेटेस्ट ब्याज दरें-
7-45 दिन पर – 2.95%
46- 90 दिन – 3.90%
91-179 दिन – 4%
180-1 साल- 4.45%
1 साल की अवधि पर- 5.20%
1 से अधिक और 2 साल से कम अवधि पर – 5.20%
2 साल या उससे अधिक और 3 साल से कम पर- 5.40 %
3 साल या उससे अधिक और 5 साल से कम पर – 5.50%
5 साल या उससे अधिक और 10 साल तक के लिए- 5.50%
यह भी पढ़ें- SBI में है जनधन खाता तो अब बैंक दे रहा 2 लाख रुपये तक का फायदा, जल्दी करें 90 दिन का है समय
सीनियर सिटीजन को होगा कितना फायदा?
नई संसोधन के बाद सीनियर सिटीजन्स को 7 दिन से लेकर 10 साल€ की अवधि के लिए FD पर 2.95 प्रतिशत से लेकर 6 प्रतिशत तक की ब्याज दरें मिलेंगी. केनरा बैंक 180 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक मैच्योर होने वाले डिपाॅजिट पर सीनियर सिटीजन को नाॅर्मल कस्टमर के मुकाबले 50 बेसिस प्वाइंड ज्यादा ब्याज देता है. बता दें कि इससे पहले केनरा बैंक ने 16 नवंबर 2020 को FD पर ब्याज दरों में संशोधन किया था।
READ – MORE
-कोई धमकी किसानों के समर्थन से रोक नहीं पाएगी पुलिस ! पुलिस FIR पर ग्रेटा का जवाब-
नई दिल्ली. दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन पर ट्वीट कर फंसी पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने एक बार फिर किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया, मैं किसानों के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के साथ हूं. कोई भी नफरत, धमकी इसे बदल नहीं सकती.