अनुष्का ने बेटी होने के बाद की अपनी प्यारी सी फोटो शेयर की है

Anushka Sharma ने डिलीवरी के बाद पोस्ट मिरर सेल्फी, लोग बोले- क्या बच्चा भी हुआ था?

Posted on

 

अनुष्का ने बेटी होने के बाद की अपनी प्यारी सी फोटो शेयर की है

अनुष्का ने बेटी होने के बाद की अपनी प्यारी सी फोटो शेयर की है

अनुष्का शर्मा  ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप के साथ कई बार तस्वीरों को साझा किया, जिसको फैंस ने काफी पसंद किया. एक्ट्रेस ने बेटी होने के बाद अपनी पहली सिंगल फोटो शेयर की है .

  •  मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पिछले महीने 11 तारीख को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. बेटी के जन्म के बाद अनुष्का ने सोशल मीडिया (Social Media) से थोड़ी समय के लिए दूरी बनाई रखी, लेकिन एक बार फिर से उन्होंने वापसी कर ली है. अनुष्का ने हाल ही में एक मिरर सेल्फी (Mirror Selfie) शेयर की हैं, जिसको देखने के बाद कोई ये यकीन नहीं कर पा रहा है कि हाल ही में उनकी डिलीवरी हुई है.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप के साथ कई बार तस्वीरों को साझा किया, जिसको फैंस ने काफी पसंद किया. एक्ट्रेस ने बेटी होने के बाद अपनी पहली सिंगल फोटो शेयर की है . इस फोटो में एक्ट्रेस ब्लैक अवतार में नजर आ रही हैं, जिसमें वह काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. रविवार को अनुष्का ने बेटी होने के बाद की अपनी प्यारी सी फोटो शेयर की है. इसमें वह कंधे पर बर्प क्लोथ (बच्चे को डकार दिलाने वाला कपड़ा) डाले दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, मेरी करंट फेवरिट एक्सेसरी- बर्प क्लोथ.

Anushka Sharma, Anushka Sharma Mirror Selfie, Anushka Sharma mirror selfie with burp cloth, Social Media, Viral photo, news18, network 18, अनुष्का शर्मा, अनुष्का शर्मा डिलीवरी, अनुष्का शर्मा मिरर सेल्फी

इस फोटो में एक्ट्रेस काफी फिट नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस पहले की तरह से ही फिट और खूबसूरत नजर आ रही हैं. फोटो देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस से वर्कआउट के वक्त की ये फोटो है. एक्ट्रेस की ये फोटो सेल्फी है. फोटो में अनुष्का पाउड बनातीं नजर आ रही हैं.अनुष्का की फिटनेट एक बार फिर से फैंस को दीवाना कर रही है. एक्ट्रेस की फोटो पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. तस्वीर में वह इतनी फिट नजर आ रही हैं कि लोग कमेंट कर पूछ रहे हैं कि क्या बच्चा भी हुआ था?

अनुष्का और विराट ने हाल ही में अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह दोनों मुस्कुराते हुए प्यार से बेटी को देख रहे थे. फोटो के साथ ही एक्ट्रेस ने बेटी के नाम का भी खुलासा किया था. विराट-अनुष्का ने अपनी लाड़ली को वामिका रखा है.

READ – MORE

प्र‍ियंका चोपड़ा ने लंदन की सड़कों पर कराया Photoshoot, हुई तस्‍वीरें वायरल

प्र‍ियंका चोपड़ा अपने ताजा फोटोशूट की वजह से चर्चा में हैं. प्रियंका ने ये फोटोशूट  मैगजीन के मार्च इश्यू के लिए करवाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *