Home

Mi 11 xiaomi flagship 5G phone set to launch today 8 february

Posted on

 

शियोमी Mi 11 आज (8 फरवरी) ग्लोबली लॉन्च होने के लिए तैयार है. कंपनी का ये फ्लैगशिप फोन चीन में 28 दिसंबर को पेश किया जा चुका है. अब चीनी कंपनी इसे इंटरनेशनल बाज़ार में लाने के लिए तैयार है. लॉन्च से पहले शियोमी एमआई 11 की फीमत और स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं. आइए जानते हैं फोन के बारे में अब तक आई सभी जानकारी के बारे में…Mi 11 लॉन्च इवेंट का टाइटल ‘Spotlight On’ दिया गया है, जिसे भारतीय समय के हिसाब से शाम 5:30 बजे शुरू किया जाएगा. इवेंट को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा, जिसके यूज़र्स कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे.

Mi 11 के यूरोपियन बाज़ार की कीमत लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है. 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक Mi 11 की कीमत EUR 799 (करीब 69,800 रुपये) से शुरू होगी, जो कि इसके 8GB+128GB वेरिएंट के लिए होगी. वहीं इसके 8GB+256GB वेरिएंट को EUR 899 (78,500 रुपये) में पेश किया जा सकता है.

फीचर्स की बात करें तो Mi 11 में 6.81 इंच का 2K AMOLED पैनल डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आ सकता है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद की जा रही है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस हो सकता है.

 

फोन में होगा 108 मेगापिक्सल कैमरा

कैमरे के तौर पर इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है. फोन में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. पावर के लिए Xiaomi Mi 11 में 4600mAh की बैटरी होने की उम्मीद की जा रही है, जो Mi TurboCharge 55W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है.

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi 6E, 4G LTE, Infrared (IR), ब्लूटूथ 5.2, NFC जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

READ – MORE

BSNL extended free 4G SIM till 31 march 2021 know how you can upgrade you sim card

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *