झाबुआ. झाबुआ पुलिस ने नकली नोट छापने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. कालीदेवी थाना पुलिस ने मुखबीर के सूचना पर वागनेरा फाटे से दो नाबलिगों को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें एक राणापुर के पास के गांव का रहने वाला तो दूसरा वागनेरा गांव का है. पुलिस ने दोनों के पास से 41 हजार रूपए के नकली नोट बरामद किए हैं. सभी नोट 500 के हैं. पुलिस ने इनके पास से प्रिंटर, कटर,पेपर भी बरामद किए हैं. पुलिस को आगे की जांच में और भी खुलासे होने की संभावना है.