दिल्ली में पेट्रोल की कीमत हुई 87 रु प्रति लीटर के करीब, जानें आज का भाव

MP में 100 से ऊपर पहुंचा पेट्रोल का भाव तो गर्माई कांग्रेस

Posted on

 

भोपाल. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल एवं घरेलू गैस सिलेण्डर के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में जनता से 20 फरवरी को स्वेच्छानुसार आधे दिन क प्रदेशव्यापी बंद रखने का आह्वान सोमवार को किया. मध्य प्रदेश में ‘पावर पेट्रोल’ के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध स्वरूप, जनता को राहत प्रदान करने की मांग व भाजपा सरकार को कुंभकर्णीय नींद से जगाने को लेकर मध्य प्रदेश में कांग्रेस 20 फरवरी को जनता से स्वेच्छा से आधे दिन के प्रदेश बंद का आव्हान करती है.’’

उन्होंने केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा नीत सरकारों पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के दामों में निरंतर वृद्धि हो रही है. जनता पर महंगाई की मार निरंतर बढ़ती जा रही है. जो लोग महंगाई से राहत के नाम पर सत्ता में आये थे, वो आज जनता को रोज महंगाई की आग में झोंक रहे हैं.’’

इस बीच, मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भोपाल में ‘पावर पेट्रोल’ की कीमत अब 100.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि सामान्य पेट्रोल 96.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 87.49 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

उन्होंने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में डीजल पर वैट और उपकर 28 फीसदी है, जबकि पेट्रोल पर 39 फीसदी है. पड़ोसी राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम अधिक हैं. इसलिए मध्य प्रदेश से गुजरने वाले ट्रक और अन्य वाहन दूसरे राज्यों में अपने वाहनों में ईंधन भरवाना पसंद करते हैं. उदाहरण के लिए मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें उत्तरप्रदेश की तुलना में आठ रुपये अधिक है.’’

हालांकि, मध्य प्रदेश भाजपा सचिव एवं प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस पर इस मुद्दे पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में डीजल और पेट्रोल पर वैट एवं उपकर कम करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर उपकर बढ़ा दिया था.’’

अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने वैट नहीं बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई वृद्धि के कारण पेट्रोल एवं डीजल की कीमत में तेजी आई है.

(Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे News18Hindi टीम ने संपादित नहीं किया है.)

READ MORE

मंत्री का गायब भतीजा दिल्ली में खरीद रहा था सवा लाख का मोबाइल,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *