दुबई1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
क्रिकेट को यूथ ओलिंपिक गेम्स 2030 में शामिल करने के लिए ICC ने IOC के साथ मिलकर काम करने के संकेत दिए हैं।
लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में शामिल होने के बाद क्रिकेट 2030 के यूथ ओलिंपिक गेम्स में भी शामिल हो सकता है। क्रिकेट को यूथ गेम्स का हिस्सा बनाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के साथ मिलकर काम करने के संकेत दिए हैं। हाल ही में भारत ने यूथ ओलिंपिक गेम्स-2030 की मेजबानी पर रूचि जाहिर की थी। ऐसे में ICC की पहल के बाद क्रिकेट के यूथ गेम्स में शामिल होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
ICC के डेवलपमेंट GM विलियम ग्लेनराइट ने विवेक गोपालन को भेजे गए एक ईमेल के जवाब में लिखा, ‘यह एक अच्छा विचार है और हम इस पर विचार कर सकते हैं।’ गोपालन के ईमेल और ग्लेनराइट के जवाब की कापी ICC के CEO ज्योफ एलार्डिस, वसीम खान, क्लेयर फरलोंग और क्रिस टेटली को भी भेजी गई है। गोपालन ने तर्क दिया है कि ‘यूथ खेलों (YOG) में क्रिकेट के लिए एक मजबूत दावेदारी है, क्योंकि मुंबई 2030 यूथ ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए बोली लगा रहा है।’
10 महीने पहले 2028 ओलिंपिक में मिली जगह
10 महीने पहले क्रिकेट को लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 में क्रिकेट भी शामिल किया गया था। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) अध्यक्ष थॉमस बाक ने मुंबई में एक बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया था। इससे पहले क्रिकेट 1900 के पेरिस ओलिंपिक में खेला गया था।
तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने गोल्ड मेडल के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला था, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन की टीम 158 रन से जीत गई थी। क्रिकेट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी 2 बार 1998 और 2022 में शामिल किया गया है। वहीं एशियन गेम्स में 2010, 2014 और 2023 में तीन बार क्रिकेट को जगह मिली। पूरी खबर
1900 के पेरिस ओलिंपिक में एक टेस्ट मैच ही हुआ था। 2028 के ओलिंपिक में क्रिकेट T-20 फॉर्मेट में शामिल होगा।
…तो भारत के गोल्ड जीतने की उम्मीदें मजबूत
यदि क्रिकेट यूथ ओलिंपिक गेम्स में शामिल हो जाता है, तो भारत के गोल्ड जीतने की उम्मीदें बढ़ जाएंगीं, क्योंकि पहले साल भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने एशियन गेम्स 2023 के दोनों गोल्ड मेडल जीते थे। भारतीय मेंस और विमेंस टीमों ने पहली बार एशियन गेम्स के क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।
पिछले साल एशियाड में तीसरी बार क्रिकेट खेला गया। भारतीय मेंस-विमेंस टीमें ने गोल्ड जीता।
खेल की अन्य खबरें भी पढ़िए…
नीरज बोले- 90 मीटर मार्क ऊपरवाले पर छोड़ दिया है
पेरिस ओलिंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर से ज्यादा भाला फेंकने के टारगेट को ऊपरवाले पर छोड़ दिया है। 26 साल के जेवलिन थ्रोअर ने शनिवार को एक सवाल पर कहा कि अब लगता है कि इस तरह के लक्ष्य को ‘ऊपरवाले’ पर छोड़ना होगा।
नीरज ने पेरिस ओलिंपिक में अरशद के 92.97 मीटर के स्कोर पर कहा- ‘मैंने एक बार भी नहीं सोचा कि अरशद के थ्रो से बेहतर नहीं किया जा सकता। मेरा दिमाग तैयार था, लेकिन शरीर साथ नहीं दे रहा था।’ पूरी खबर
बजरंग पूनिया के तिरंगे पर पैर रखने पर विवाद
पेरिस से वतन लौटी विनेश फोगाट के वेलकम प्रोग्राम में रेसलर बजरंग पूनिया विवादों में आ गए। विनेश फोगाट की स्वागत के लिए लाई गई जीप पर तिरंगे के पोस्टर लगे हुए थे। इस दौरान बजरंग पूनिया जीप के बोनट पर चढ़ गए और उनके पैर के नीचे तिरंगे का पोस्टर आ गया। पूरी खबर
बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन हो सकते हैं धोनी
IPL-2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन कर सकती है, हालांकि धोनी का रिटेंशन BCCI के एक पुराने नियम पर निर्भर करेगा। अनकैप्ड प्लेयर्स रूल के तहत कम से कम 5 साल पहले रिटायर हो चुके खिलाड़ी को अनकैप्ड की कैटेगरी में रखा जा सकता है। पूरी खबर