28 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंच संघ पहुंचा कलेक्ट्रेट: सीधी में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, 8 बिंदुओं को लेकर रखी मांग – Sidhi News


कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर सरपंच संघ ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

सीधी जिले में शनिवार को सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष गणेश सिंह के नेतृत्व में करीब 50 सरपंचों ने अपनी 28 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचे। जहां महामहिम राष्ट्रपति के नाम गोपदबनास तहसीलदार जाह्नवी शुक्ला को मांग पत्र सौंपा है। ज्ञापन में स

.

सरपंच संघ ने तहसीलदार जाह्नवी शुक्ला को अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।

तहसीलदार को इन बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा गया

1- मनरेगा को मूल रूप मे लाये जाने के लिये केंद्र सरकार से सहयोग की आवश्यकता है जिससे अधो-संरचना के छोटे मोटे काम स्वतंत्र रूप से कर सकें।

2- मजदूरों को तत्काल मजदूरी भुगतान उपलब्ध करा सकें, फसल शेड, पशु शेड, मुर्गी शेड, बकरी शेड और सुअर पालन शेड को मनरेगा से जोड़कर निर्माण काम कराए जाएं। जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके।

3- ग्राम पंचायत विकास निधि गठित कर सरपंच निधि बनाई जाए।

4- सरपंच उपसरपंचों का 20 लाख का जीवन बीमा और न्यूनतम पेंशन 2 हजार किया जाए।

5- पंचायतो के अधिकतम कार्य की सीमा 20 को हटाया जाए।

6- प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास जरूरतमंद को ग्राम सभा के अनुमोदन पर दिया जाए।

7- सरपंचों का मानदेय 20 हजार प्रतिमाह दिया जाए।

8. जेम पोर्टल को बंद कर पूर्व की व्यवस्था को दोबारा शुरू किया जाय।

करीब 50 सरपंच अपनी मांगों को लेकर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा।

करीब 50 सरपंच अपनी मांगों को लेकर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा।

मांग पत्र सौंपने के दौरान सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष गणेश सिंह चौहान के अलावा सरपंच पडऱी निर्मला श्याम सुंदर सिंह, पड़ैनिया सरपंच अश्विनी सिंह परिहार, सरपंच पडख़ुरी रामसिया यादव, खाम्ह शोभा राघवेंद्र यादव, कोचिला शिवदास साकेत, मवई सजन सिंह बघेल, विशुनी टोला पंकज सिंह, कुकड़ीझर बृजेन्द्र साकेत, कठास रामदास कोल सहित अन्य सरपंच उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Comment