कूनो नेशन पार्क में मादा चीता वीरा गर्भवती है। इसलिए आगामी दिनों में खुश खबर मिल सकती है। गर्भवती मादा चीता की देखरेख को लेकर कूनो प्रबंधन सजग है। इसलिए उसकी मॉनीटरिंग में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। दिन में चार बार डॉक्टरों की टीम मादा चीता वीरा की जांच भी कर रही है।
By Suresh Vaishnav
Publish Date: Sun, 10 Nov 2024 11:18:09 AM (IST)
Updated Date: Sun, 10 Nov 2024 01:59:35 PM (IST)
HighLights
- बाड़ा नंबर 8 में मादा चीता को रखा गया।
- चीता वीरा जल्द दे सकती शावकों को जन्म।
- डॉक्टरों की टीम लगातार रख रही है नजर।
नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से इस माह के भीतर एक खुशखबरी फिर से मिलने की उम्मीद है। यह उम्मीद मादा चीता वीरा से मिलेगी, क्योंकि यह मादा चीता गर्भवती है और कभी भी वह बच्चों को जन्म दे सकती है। यही वजह है कि कूनो प्रबंधन अलर्ट मोड पर है। बाड़ा नंबर 08 में रखी गई मादा चीता का डाक्टरों की टीम द्वारा दिन में चार बार मानिटरिंग की जा रही है।
बता दें कि, कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता वीरा गर्भवती हैं और जल्द ही मां बन सकती हैं। वीरा, दक्षिण अफ़्रीका से लाई गई हैं। वीरा, नर चीता पवन के साथ लंबे समय तक रही थी।
वीरा, कूनो में शावकों को जन्म देने वाली चौथी मादा चीता होंगी। वीरा की निगरानी के लिए 24 घंटे तीन लोगों की टीम लगाई गई है। उनके मूवमेंट वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए गए हैं। डाक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
मादा चीता वीरा को कूनो नेशनल पार्क के बाड़ा नंबर आठ में रखा गया है। मादा चीता का प्रसव कभी भी हो सकती है इसलिए असहज महसूस कर रही है। पूरा कूनो पार्क प्रबंधन अलर्ट मोड पर बना हुआ है। कूनो प्रबंधन की माने तो इसी माह शावकों को जन्म देगी।
बता दें, कूनो नेशनल पार्क में तीन मादा चीता, ज्वाला, गामिनी और आशा ने कुल 17 शावकों को जन्म दिया, जिनमें से 12 शावक अभी जीवित हैं और बड़े बाड़े मौजूद हैं। वीरा ऐसी चौथी मादा चीता होगी, जो भारत की धरती पर शावकों को जन्म देगी।
– ये तो हम नहीं बता सकती है कि कब शावकों को जन्म देगी, लेकिन उसके शारीरिक गतिविधियों को देखकर लगता है कि वह जल्द ही मां बनने वाली है। हमारी टीम 24 घंटे उसकी निगरानी कर रही है।
थिरूकुराल आर, डीएफओ, कूनो वन मंडल श्योपुर