कूनो नेशनल पार्क से निकली मादा चीता वीरा पिछले 6 दिनाें से मुरैना इलाके में घूम रही है। बुधवार को वीरा की लोकेशन सलगढ़ से और मुरैना बीच ट्रेस की गई। ये क्षेत्र रिहायशी बस्ती से दूर है।
By anil tomar
Publish Date: Thu, 09 May 2024 12:09:04 PM (IST)
Updated Date: Thu, 09 May 2024 12:09:20 PM (IST)
HighLights
- चीता ट्रकिंग टीम रख रही है निगरानी
- अधिकारी बोले अभी नही किया जाएगा रेस्क्यू।
Cheetah Project in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से निकली मादा चीता वीरा पिछले 6 दिनाें से मुरैना इलाके में घूम रही है। बुधवार को वीरा की लोकेशन सलगढ़ से और मुरैना बीच ट्रेस की गई। ये क्षेत्र रिहायशी बस्ती से दूर है। अधिकारी अभी वीरा को ट्रेंकुलाइज करने से मना कर रहे हैं। पहले भी वीरा को मुरैना क्षेत्र से 20 दिन में रेस्क्यू कर कूनो पार्क लाया गया था।
मादा चीता वीरा को मुरैना क्षेत्र रास आ गया है। बता दें कि, कूनो के खुले जंगल में रह रहे नर चीता पवन और मादा चीता वीरा पिछले शुक्रवार को कूनो नेशनल पार्क की सीमा से बाहर निकल गए थे। इस दौरान पवन को कराैली राजस्थान से ट्रेंकुलाइज कर वापस कूनो आया था, लेकिन अभी मुरैना में घूम रही है। मादा चीता वीरा की लोकेशन मुरैना ओर सबलगढ़ के बीच सीमा में बताई जा रही है। चीतों के बार-बार कूनो पार्क से निकलने के पीछे वजह ये मानी जा रही है कि, कूनो से 100-110 किलोमीटर तक मूव कर पा रहे हैं। अब वह एक- स्थान से दूसरे स्थान पर मूव करना चाहते हैं, इसलिए बार- बार निकल जाते हैं। वहीं कूनो डीएफओ आर थिरूकुराल का कहना है कि, जंगली जानवर है ये और चीता तो रफ्तार का बादशाह है इसलिए वह दौड़ते हुए बार-बार सीमा से बाहर निकल जाते हैं, इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। जब चीता रिहायशी इलाके में पहुंच जाता है तो हमारी टीम उसे रेस्क्यू कर लेती है।