- Hindi News
- Career
- Release Of Final Answer Key Along With Scorecard; More Than 13 Lakh Students Appeared In The Examination
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने CUET UG रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। CUET UG स्कोरकार्ड के साथ ही CUET UG की फाइनल आंसर-की भी रिलीज की गई है।
CUET UG स्कोर चेक करने के लिए यहां क्लिक करें…
पहली बार हाइब्रिड मोड में हुआ था एग्जाम :
इस परीक्षा का आयोजन 15 मई से 29 मई तक देश भर में हाइब्रिड मोड में किया गया था। इस बार कैंडिडेट्स को परीक्षा में पिछले साल की तरह 10 विषय के बजाय 6 ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनने का ही विकल्प मिला था।
परीक्षा का आयोजन देश के 379 शहरों के एग्जाम सेंटर्स पर किया गया था। एग्जाम में 13.48 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।
प्रोविजनल आंसर-की 7 जुलाई को जारी हुई
NTA ने 7 जुलाई 2024 को CUET UG 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। इसके साथ ही एक नोटिस भी जारी किया गया था जिसमें कहा गया था, अगर परीक्षा के आयोजन के बारे में किसी भी कैंडिडेट्स की ओर से उठाई गई कोई शिकायत सही पाई जाती है तो 15 से 19 जुलाई के बीच CUET-UG कैंडिडेट्स के लिए फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी।
19 जुलाई को हुआ था रीएग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने CUET UG एग्जाम्स को लेकर शिकायतें दर्ज कराने वाले छात्रों का रीएग्जाम 19 जुलाई को किया था। यह एग्जाम कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में हुआ था। रीएग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड भी अलग से जारी किए गए थे।
46 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में मिलेगा एडमिशन
CUET UG में सफल उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय सहित 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्स में एडमिशन लें सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद अब इन विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार कई स्टेट यूनिवर्सिटी भी CUET UG में शामिल हुई हैं। कैंडिडेट्स अपने स्कोरकार्ड के आधार पर अपनी पसंद के कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे।