IPL 2024 के टॉप-25 मोमेंट्स: धोनी-कोहली गले मिले, वानखेड़े में लगे में हार्दिक के खिलाफ हूटिंग, हर्षित ने मयंक को चिढ़ाया


स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इसी के साथ टीम ने तीसरा IPL खिताब अपने नाम किया। लीग के सभी 74 मुकाबले रोमांच से भरपूर रहे। साथ ही कई मुकाबलों में शानदार मोमेंट्स भी देखने को मिले।

विराट कोहली और एमएस धोनी पहले मुकाबले में गले मिले। वहीं, 00 ने अपने विनिंग शॉट ने 00 को खिताबी मुकाबला जिता दिया। ऐसे ही IPL के टॉप मोमेंट्स पर फिर एक नजर डालते हैं…

1. कोहली और धोनी पिच पर गले मिले
IPL का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। RCB के विराट कोहली पहले मैच में कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ ओपनिंग करने उतरे। पिच पर आते ही वह चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के गले लग गए। दोनों ने कुछ देर हंसी-मजाक किया और फिर कोहली बल्लेबाजी के लिए गए। वहीं धोनी ने अपनी विकेटकीपिंग की पोजिशन ली। कोहली ने मैच में 20 बॉल पर 21 रन बनाए।

विराट और धोनी दोनों ही भारतीय टीम और अपनी फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान हैं। दोनों खिलाड़ी शुरुआती सीजन (2008) से IPL खेल रहे हैं।

विराट और धोनी दोनों ही भारतीय टीम और अपनी फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान हैं। दोनों खिलाड़ी शुरुआती सीजन (2008) से IPL खेल रहे हैं।

2. स्पाइडर कैमरे का वायर गिरा, 7 मिनट रुका खेल
IPL के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुआ। मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। जैसे ही खेल शुरू हुआ तो पहले ओवर की दूसरी बॉल पर स्पाइडर कैमरे का वायर आउट फील्ड पर गिर गया और खेल रोकना पड़ा। 7 मिनट बाद खेल दोबारा शुरू हुआ।

राजस्थान की पारी के पहले ही ओवर में स्पाइडर कैम का वायर आउट फील्ड पर गिर गया।

राजस्थान की पारी के पहले ही ओवर में स्पाइडर कैम का वायर आउट फील्ड पर गिर गया।

3. स्ट्राइकर एंड की जिंग बेल्स चमकना बंद
IPL के चौथे मुकाबले में ही पहले स्पाइडर कैम बंद हुआ और चौथे ओवर में खेल दोबारा रोकना पड़ा। इस बार स्ट्राइकर एंड की जिंग बेल्स खराब हो गई। ओवर की दूसरी बॉल के बाद एक बेल्स ने चमकना बंद कर दिया। इस बार खेल 5 मिनट रुका रहा। जिंग बेल्स यानी वे बेल्स जो स्टंप से उठाने पर चमकती हैं।

राजस्थान की पारी के छठे ओवर में जिंग बेल्स खराब हो गई और एक बार फिर खेल रोकना पड़ा।

राजस्थान की पारी के छठे ओवर में जिंग बेल्स खराब हो गई और एक बार फिर खेल रोकना पड़ा।

4. हर्षित राणा ने फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन से अग्रवाल को चिढ़ाया
IPL के तीसरे मैच में SRH और KKR के बीच मुकाबला हुआ। SRH की इनिंग्स के पावरप्ले के अंतिम ओवर में हर्षित राणा ने SRH बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट किया। मयंक फाइन लेग पर पुल शॉट खेलने के बाद आउट हो गए। विकेट लेने के बाद हर्षित राणा बैटर मयंक अग्रवाल के पास आए और उन्हें फ्लाइंग किस दी, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

22 वर्षीय तेज गेंदबाज का व्यवहार दिग्गज सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आया। कॉमेंट्री के दौरान गावस्कर ने इस एक्शन पर नाराजगी जताई और कहा कि तेज गेंदबाज को अपने साथियों के साथ जश्न मनाना चाहिए और इस मोमेंट को लेकर ज्यादा उत्तेजित नहीं होना चाहिए। IPL कमेटी ने मैच के बाद हर्षित पर 60% मैच फीस का फाइन भी लगाया।

हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल, शाहबाद अहमद और हेनरिक क्लासन के विकेट लिए।

हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल, शाहबाद अहमद और हेनरिक क्लासन के विकेट लिए।

5. रावत ने पकड़ा एक हाथ से कैच
लीग के छठे मुकाबले में RCB का मुकाबला पंजाब किंग्स से हुआ। PBKS के सैम करन ने 23 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया, यश दयाल की तेज बाउंसर पर अनुज रावत ने स्टंप के पीछे एक हाथ से उनका शानदार कैच लपका। पंजाब की इनिंग्स के 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर सैम करन बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे, क्योंकि पंजाब को एक मजबूत फिनिश की जरूरत थी।

यश दयाल ने बाउंसर फेंकी, करन इस पर हुक शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद बैट के किनारे से लगकर विकेटकीपर की ओर चली गई। यहां कीपर अनुज रावत ने जम्प किया और एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ लिया।

अनुज रावत ने पारी में कुल 4 कैच लपके।

अनुज रावत ने पारी में कुल 4 कैच लपके।

6. धोनी ने 2.27 मीटर डाइव लगाकर पकड़ा फ्लाइंग कैच

लीग स्टेग के 7वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने विजय शंकर को आउट करने के लिए एक शानदार डाइविंग कैच पकड़ा। इसके लिए धोनी ने 0.6 सेकेंड के रिएक्शन टाइम पर 2.27 मीटर की डाइव लगाई।

8वें ओवर में डेरिल मिचेल ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ बॉल फेंकी। बॉल शंकर के बैट से लगकर विकेट के पीछे चले गई। धोनी ने अपने दाएं तरह डाइव लगाकर और कैच पकड़ लिया।

एमएस धोनी ने इस सीजन 2 मैचों में कुल 3 कैच लपके।

एमएस धोनी ने इस सीजन 2 मैचों में कुल 3 कैच लपके।

7.पंत को मिली स्पेशल जर्सी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। मैच से पहले, उन्हें टीम के साथियों ने स्पेशल जर्सी दी। जर्सी पर पंत के नाम के साथ ही 100 लिखा था।

पंत ने 2016 में IPL डेब्यू किया। उसी साल उन्होंने U19 वर्ल्ड कप में भारत को लीड किया। अपने पहले सीजन को छोड़कर, उन्होंने हर साल 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। दिल्ली के किसी अन्य बल्लेबाज ने पंत से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं या ज्यादा छक्के (129) नहीं लगाए हैं।

ऋषभ पंत IPL में सिर्फ दिल्ली की ओर से ही खेले है।

ऋषभ पंत IPL में सिर्फ दिल्ली की ओर से ही खेले है।

8. इम्पैक्ट प्लेयर्स को लेकर पोंटिंग ने अंपायर से बहस की, दो बार गेम रुका
पंत के 100वें मुकाबले में ही इनिंग्स ब्रेक के बाद राजस्थान रॉयल्स तेज गेंदबाज नाद्रे बर्गर को पारी के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में फील्ड पर लेकर आए। इससे पहले बल्लेबाजी के दौरान राजस्थान में 3 ही विदेशी प्लेयर (शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट और जोस बटलर) के साथ ही उतरी थी। बर्गर बैटर हेटमायर की जगह आए थे। IPL मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में विदेशी तब ही खिला सकते है जब टीम प्लेइंग में 3 विदेशी प्लेयर्स के साथ उतरे।

हालांकि, मुद्दा तब उठा जब रोवमैन पॉवेल फील्डिंग करने राजस्थान के लिए ग्राउंड पर उतर गए। दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने आरोप लगाया कि इससे वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी राजस्थान के लिए एक ही मैच में खेलने वाला पांचवां विदेशी खिलाड़ी बन जाएगा।

जल्द ही अंपायर और प्लेयर्स के बीच भी बहस छिड़ गई और वार्नर, बटलर के साथ अंपायर नितिन मेनन बातचीत में शामिल हो गए, जबकि पोंटिंग ने अपनी शिकायतें फोर्थ अंपायर को बताईं। आखिरकार, पॉवेल को मैदान में आने की अनुमति दे दी गई, भले ही पोंटिंग डगआउट में गुस्से में थे।

इसके बाद 2 बॉल बाद ही गेम फिर रुका। चौथे अंपायर ने टीम शीट ली और पोंटिंग को समझाया कि रॉयल्स ने एक विदेशी को दूसरे की जगह लिया है। हेटमायर डगआउट में हैं। जिसका मतलब है कि उनके पास अभी भी मैदान पर केवल चार विदेशी खिलाड़ी हैं और पॉवेल सब्सटीट्यूट फील्डर के तौर पर आए हैं। वे फील्डिंग के अलावा कुछ नहीं करेंगे।

मैच अंपायर हाथ में कागज लिए रिकी पोंटिंग को इम्पैक्ट प्लेयर के नियम समझाते हुए।

मैच अंपायर हाथ में कागज लिए रिकी पोंटिंग को इम्पैक्ट प्लेयर के नियम समझाते हुए।

9. मयंक यादव ने 150KMPH+ स्पीड से 9 गेंदें फेंकी
इस सीजन लीग को कई नए यंग स्टार क्रिकेटर मिले। इनमें से एक थे लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव। मयंक ने शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ डेब्यू किया। लखनऊ के लिए डेब्यू करने वाले मयंक ने मैच में 155.8 किमी/घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी। मयंक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वे डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले पहले पेसर बने हैं।

अपने यादगार डेब्यू मैच में दिल्ली के रहने वाले मयंक ने अपनी 24 में से 6 गेंदें 150 KMPH की रफ्तार से ऊपर की फेंकी। उनकी सभी 24 गेंदों की स्पीड 140 KMPH से ऊपर रही।

10. वानखेड़े स्टेडियम में लगे ‘रोहित-रोहित’ के नारे

हार्दिक पंड्या को इस सीजन रोहित शर्मा ने छीनकर मुंबई इंडियंस की कमान सौंपी गई। इसे लेकर फैंस पूरे सीजन नाराज रहे। MI ने अपने घर में सीजन का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में हार्दिक टॉस के लिए मैदान में उतरे तो दर्शकों ने ‘रोहित-रोहित’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इससे पहले हैदराबाद और अहमदाबाद में भी मैच के दौरान दर्शकों ने हार्दिक को हूट किया था।

टॉस से पहले जब पंड्या वॉर्म-अप के लिए मैदान का चक्कर लगा रहे थे, तब भी दर्शकों ने उनकी हूटिंग की। टॉस के समय जब पंड्या की हूटिंग हुई तब भी उन्होंने अपने आप को संभाला और चेहरे पर मुस्कुराहट बरकरार रखी।

इतना ही नहीं टॉस के बाद जब पंड्या ने बोलना शुरू किया, तब भी रोहित के नारे जारी रहे।

हार्दिक पंड्या जब टॉस के लिए गए तो स्टेडियम में हूटिंग हुई और रोहित-रोहित के नारे भी लगने शुरू हो गए।

हार्दिक पंड्या जब टॉस के लिए गए तो स्टेडियम में हूटिंग हुई और रोहित-रोहित के नारे भी लगने शुरू हो गए।

11. मुंबई के 3 प्लेयर्स हुए गोल्डन डक, तीनों को बोल्ट ने पवेलियन भेजा
इस सीजन मुंबई के लिए पहला होम मैच खराब रहा। टॉस के दौरान हार्दिक की हूटिंग के बाद​​​​​ मुंबई से 3 प्लेयर्स गोल्डन डक हो गए, यानी 3 प्लेयर्स अपनी पारी की पहली ही बॉल पर बगैर खाता खोले आउट हो गए। रोहित शर्मा और नमन धीर पहले ओवर में आउट हुए। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस तीसरे ओवर में कैच आउट हुए, तीनों को ट्रेंट बोल्ट ने ही पवेलियन भेजा। राजस्थान ने यह मुकाबला आसानी से 6 विकेट रहते जीत लिया।

रोहित शर्मा पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच दे बैठे।

रोहित शर्मा पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच दे बैठे।

रोहित को आउट करने के बाद पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने नमन धीर को भी LBW कर दिया।

रोहित को आउट करने के बाद पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने नमन धीर को भी LBW कर दिया।

12. अक्षर ने लिया वन-हैंड कैच
दिल्ली के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने एक हाथ से शानदार क्विक कैच पकड़ा जिसने ईशान किशन को वापस पवेलियन भेज दिया। यह मोमेंट लीग स्टेज के 20वें मैच में हुआ जब दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से हुआ। MI की इनिंग्स के 11वें ओवर के दौरान, दिल्ली के स्पिनर ने स्टंप्स पर तेज और सपाट गेंद फेंकी और किशन अपने पुल शॉट की कोशिश में कनेक्शन पाने में असफल रहे।

हालांकि गेंद तेजी से अक्षर के बाईं ओर आई, जिस पर उन्होंने अपना हाथ बाहर निकाला और किशन की पारी को खत्म करने के लिए शानदार रिफ्लेक्स कैच लपका।

अक्षर पटेल ने पहला विकेट बोल्ड से और दूसरा विकेट कॉट एंड बोल्ड से लिया।

अक्षर पटेल ने पहला विकेट बोल्ड से और दूसरा विकेट कॉट एंड बोल्ड से लिया।

13. बिश्नोई ने पकड़ा एक हाथ से फ्लाइंग कैच
लखनऊ के रवि बिश्नोई ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा। पारी के 8वें ओवर की दूसरी गेंद बिश्नोई ने ही फुलर लेंथ फेंकी। केन विलियमसन ने सामने की ओर एक रन लेना चाहा, लेकिन गेंद हवा में सामने की ओर जाने लगी। यहां बिश्नोई ने अपने दाएं तरह हवा में डाइव लगाई और एक हाथ से कैच पकड़ लिया। विलियमसन को 5 बॉल पर एक रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।

रवि बिश्नोई अपनी गेंद पर विलियमसन का कैच पकड़ा।

रवि बिश्नोई अपनी गेंद पर विलियमसन का कैच पकड़ा।

14. विराट ने हार्दिक के लिए तालियां बजवाईं
लीग का 25 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और RCB के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे RCB के विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के लिए तालियां बजवाईं। हार्दिक जब बैटिंग करने आए, तब दर्शकों ने एक बार फिर उनकी हूटिंग करना शुरू कर दिया लेकिन यहां कोहली ने दर्शकों से हार्दिक के लिए तालियां बजाने के लिए कहा। दर्शकों ने भी कोहली की सुनी और तालियां बजाईं।

कोहली मैच के दौरान दर्शकों से बातें करते हुए भी नजर आए। इस दौरान दर्शकों के सामने कोहली ने अपने कान पकड़े और हाथ भी जोड़े।

विराट कोहली ने फील्डिंग करते हुए दर्शकों से हार्दिक पंड्या के लिए तालियां बजवाईं।

विराट कोहली ने फील्डिंग करते हुए दर्शकों से हार्दिक पंड्या के लिए तालियां बजवाईं।

विराट कोहली दर्शकों के सामने अपने कान पकड़ते हुए भी नजर आए।

विराट कोहली दर्शकों के सामने अपने कान पकड़ते हुए भी नजर आए।

विराट दर्शकों के सामने हाथ जोड़ते हुए भी नजर आए।

विराट दर्शकों के सामने हाथ जोड़ते हुए भी नजर आए।

15. पंत ने अंपायर से DRS को लेकर बहस की
ऋषभ पंत DRS कॉल को लेकर ऑन-फील्ड अंपायर रोहन पंडित के साथ बहस की। LSG के खिलाफ DC के मुकाबले के दौरान तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने स्टंप से दूर गेंद फेंकी। LSG के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने इसे स्क्वायर लेग की ओर क्लिप करना चाहा लेकिन शॉट कनेक्ट नहीं हुआ। अंपायर पंडित ने इसे वाइड डिलीवरी करार दिया, फिर ऐसा लगा कि पंत स्टंप के पीछे से DRS मांग रहे हैं। जैसे ही DC कप्तान का इशारा कैमरे में कैद हो गया, मैच ऑफिशियल ने रेफरल ले लिया। निर्णय ऑन फील्ड अंपायर के हित में आया और DC को रिव्यू गंवाना पड़ा।

इसके बाद अगली गेंद से पहले ही ड्रामा शुरू हो गया क्योंकि पंत और अंपायर के बीच लंबी बातचीत हुई, जिससे पता चला कि पंत ने रिव्यू नहीं मांगा। हालांकि, टीवी रीप्ले से पता चला कि पंत ने रिव्यू के लिए ‘T’ साइन बनाया था, इस समय वे अंपायर की ओर नहीं देख रहे थे।

इकाना स्टेडियम में खेल दोबारा शुरू होने से पहले दोनों के बीच करीब पांच मिनट तक बहस चली।

ऋषभ पंत ने अंपायर से करीब 5 मिनट तक बहस की।

ऋषभ पंत ने अंपायर से करीब 5 मिनट तक बहस की।

पंत ने रिव्यू लेने का इशारा किया था।

पंत ने रिव्यू लेने का इशारा किया था।

16. फिल सॉल्ट ने विकेट के पीछे लपका उम्दा कैच
LSG के खिलाफ इकाना स्टेडियम में 54वें मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर फिल सॉल्ट ने शानदार कैच लपककर मार्कस स्टॉयनिस को पवेलियन भेज दिया। 12वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी करने आए। ओवर की चौथी गेंद ऑफ साइड के बाहर थी। गेंद स्टॉयनिस के बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगने के बाद उनके पैड पर लगकर हवा में उछल गई। सॉल्ट ने गेंद पर नजर गड़ाए रखी और विकेट से दूर होने के बाद कैच पकड़ लिया।

मार्कस स्टॉयनिस भी वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर विकेट के पीछे फिल सॉल्ट को कैच थमा कर पवेलियन लौट गए। स्टॉयनिस ने 5 गेंदों का सामना कर 10 रन बनाए।

सॉल्ट ने इस सीजन में बतौर विकेटकीपर अब तक 5 मैचों में 4 विकेट लिए हैं।

सॉल्ट ने इस सीजन में बतौर विकेटकीपर अब तक 5 मैचों में 4 विकेट लिए हैं।

17. रमनदीप सिंह ने लिया फ्लाइंग कैच
KKR के बैटर रमनदीप सिंह ने क्विक कैच लिया। मैच के 5वें ओवर में मिचेल स्टार्क की ओवरपिच गेंद को LSG बैटर दीपक हुड्डा ने ड्राइव किया। टाइमिंग सही नहीं हुई और गेंद बल्ले के किनारे से लगी। बॉल बैकवर्ड पॉइंट की ओर गई। ऐसा लग रहा था कि बॉल गैप में जाएगी, लेकिन वहां रमनदीप ने अपनी लेफ्ट साइड डाइव लगाते हुए कैच लपक लिया।

इस सीजन रमनदीप 5 मैच में 3 कैच ले चुके हैं।

इस सीजन रमनदीप 5 मैच में 3 कैच ले चुके हैं।

18. धोनी ने पिच पर आते ही तीन बॉल पर तीन सिक्स लगाए
सीजन के पहले एल-क्लासिको यानी MI vs CSK में एमएस धोनी ने आखिरी 4 बॉल में 3 सिक्स लगा दिए। आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे। दूसरी बॉल पर डेरिल मिचेल के विकेट के बाद धोनी बल्लेबाजी करने आए। धोनी ने पहली गेंद पर लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से सिक्स लगाया। इसके बाद धोनी ने लॉन्ग ऑन पर एक फ्लैट छक्का लगाया। तीसरी बॉल पर फुल टॉस के सामने धोनी ने डीप स्क्वेयर लेग पर सिक्स लगाकर छक्कों की हैट्रिक बनाई।

एमएस धोनी ने 4 बॉल में 3 सिक्स लगाए। वह इनिंग में आते ही तीन सिक्स लगाने वाले IPL के पहले भारतीय बैटर बने।

एमएस धोनी ने 4 बॉल में 3 सिक्स लगाए। वह इनिंग में आते ही तीन सिक्स लगाने वाले IPL के पहले भारतीय बैटर बने।

19.आवेश खान ने लिया वन-हैंड कैच, सैमसन के ग्लव के साथ सेलिब्रेट किया
राजस्थान रॉयल्स के बॉलर आवेश खान ने KKR के खिलाफ 70वें मैच में बॉलिंग करने के साथ ही एक हाथ से कैच कर फिल सॉल्ट को पवेलियन भेजा। मैच के चौथे ओवर में आवेश गेंदबाजी करने आए। जैसे ही उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ बॉल फेंकी, सॉल्ट ने उसे सामने की ओर मारने की कोशिश की। हालांकि, गेंद बैट के ऊपरी हिस्से से टकराकर आवेश की ओर ही चली गई। इस दौरान फॉलो थ्रू में आवेश ने अपना बायां हाथ बढ़ाया और हवा में ही एक हाथ से कैच पकड़ लिया।

यह कैच स्पेशल था, क्योंकि कुछ ही दिन पहले, आवेश और उनकी टीम के कप्तान संजू सैमसन के बीच कंफ्यूजन के कारण कैच छूट गया था। सैमसन ने मैच के बाद बोला था कि शायद ग्लव पहनने वाले के पास कैच लेने का बेहतर मौका है। ऐसा लगता है कि खान ने इस बात को दिल से लगा लिया, क्योंकि कैच के बाद उन्होंने सैमसन की ओर इशारा किया। इसके चलते सैमसन ने अपने दस्ताने आवेश को सेलिब्रेट करने के लिए दे दिए।

संजू सैमसन के ग्लव के साथ आवेश ने सेलिब्रेट किया।

संजू सैमसन के ग्लव के साथ आवेश ने सेलिब्रेट किया।

20.मैदान पर पतंग गिरी
मुंबई और दिल्ली के बीच सीजन का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। मैच के दौरान पिच के पास पतंग गिरने से मैच रुक गया। मुंबई इंडियंस की पारी के पहले ही ओवर में घटना घटी जब रोहित शर्मा बॉलर लिजाद विलियम्स का सामना कर रहे थे। घटना तीसरी डिलीवरी के बाद हुई। जैसे ही रोहित शर्मा स्ट्राइक लेने के लिए तैयार हो रहे थे, उन्होंने देखा कि एक पतंग उनकी ओर आ रही है।

रोहित शर्मा ने तुरंत पतंग को उठाया और उसे ऋषभ पंत को सौंपा। इसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज को स्क्वायर-लेग अंपायर को सौंपने से पहले कुछ सेकंड के लिए पतंग उड़ाई।

रोहित शर्मा ने हवा में पतंग पकड़ी और उसे ऋषभ पंत को दिया।

रोहित शर्मा ने हवा में पतंग पकड़ी और उसे ऋषभ पंत को दिया।

21. हर्षल ने धोनी को पहली बॉल पर बोल्ड किया
19वें ओवर की चौथी बॉल पर शार्दूल ठाकुर के विकेट के बाद एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आए। अगली बॉल पर हर्षल पटेल ने स्लोअर यॉर्कर फेंकी। इसे धोनी पिक नहीं कर सके, उन्हें लगा कि यह फुल टॉस होगी। बॉल अंदर आई और सीधे स्टंप पर जा लगी। धोनी को बिना रन बनाए पवेलियन लौटना पड़ा।

एमएस धोनी IPL में हर्षल पटेल के सामने तीसरी बार आउट हुए।

एमएस धोनी IPL में हर्षल पटेल के सामने तीसरी बार आउट हुए।

22. कोहली-ईशांत में हुई मजाकिया बहस
RCB के विराट कोहली और दिल्ली के ईशांत शर्मा में मैच के दौरान मजाकिया बहस देखने को मिली। कोहली ने ईशांत के खिलाफ 6 गेंद पर 19 रन बनाए। इसमें 2 सिक्स और एक चौका शामिल रहा। बाउंड्री लगाने के बाद विराट ईशांत को चिढ़ाने लगे, लेकिन ईशांत ने विराट को चौथे ओवर में आउट किया और हिसाब बराबर कर दिया।

ईशांत फिर दूसरी पारी में 9 विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने आए। अब विराट की बारी आई और उन्होंने भी ईशांत को परेशान किया। वह हर बॉल पर ईशांत के पास जाकर बातें करने लगे।

विराट को आउट करने के बाद ईशांत मजाकिया अंदाज में उनसे भिड़ते नजर आए।

विराट को आउट करने के बाद ईशांत मजाकिया अंदाज में उनसे भिड़ते नजर आए।

23. थर्ड अंपायर की गलती से कार्तिक को मिला जीवनदान, हुई कॉन्ट्रोवर्सी
थर्ड अंपायर की गलती की वजह से दिनेश कार्तिक को जीवनदान मिल गया। 15वें ओवर में रजत पाटीदार के विकेट के बाद दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आए। आवेश खान ने कार्तिक को अंदर आती गेंद फेंकी, जो सीधे उनके पैड पर लगी। RR की अपील पर अंपायर ने इसे आउट करार दिया। कार्तिक अंपायर के निर्णय से असहमत हुए और रिव्यू के लिए गए।

रिव्यू में थर्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया। उनका मानना था की पहले बैट से बॉल लगी, जिसका स्पाइक अल्ट्रा एज पर दिखा। हालांकि, जब बाद में रीप्ले देखा गया तो नजर आया कि स्पाइक बॉल से नहीं, बल्कि बल्ले और पैड की संपर्क की वजह से आया है। कार्तिक उस बॉल पर आउट थे।

कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री और इरफान पठान ने भी निर्णय की आलोचना की। भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच शास्त्री ने कहा कि थर्ड अंपायर को तीन-चार बार चेक करना चाहिए था। एक बार में फैसला नहीं देना चाहिए। वहीं, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान ने कहा कि बहुत खराब निर्णय था।

अंपायर के मुताबिक बॉल और बल्ले का कनेक्शन हुआ, जबकि बल्ले के पैड पर लगने से अल्ट्राएज में हरकत हुई।

अंपायर के मुताबिक बॉल और बल्ले का कनेक्शन हुआ, जबकि बल्ले के पैड पर लगने से अल्ट्राएज में हरकत हुई।

24. फाइनल की 5वीं बॉल पर बोल्ड हुए अभिषेक
SRH के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि वे फाइनल में कुछ कमाल नहीं कर सके और मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए। मैच की पांचवीं बॉल पर स्टार्क ने अंदर आती बॉल को आउट स्विंग कराया, जिसपर अभिषेक बोल्ड हो गए।

अभिषेक शर्मा खाता नहीं खोल सके।

अभिषेक शर्मा खाता नहीं खोल सके।

25.वेंकटेश अय्यर ने लगाया विनिंग शॉट
KKR के बैटर वेंकटेश अय्यर ने फाइनल मुकाबले में विनिंग शॉट लगाया। 11वें ओवर में शाहबाज अहमद की बॉल पर वेंकटेश अय्यर पैडल स्वीप खेलने के लिए गए। बॉल उनके बल्ले की एज से लगी और उन्होंने एक रन लेकर टीम को जिता दिया।

KKR की जीत सेलिब्रेट करते वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर।

KKR की जीत सेलिब्रेट करते वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर।

26. KKR के ओनर शाहरुख खान ने मेंटॉर गौतम गंभीर के माथे को चूमा
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के मालिक और बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान रविवार रात तीसरी बार IPL खिताब जीतने के बाद बेहद भावुक नजर आए। जीत के जश्न में डूबे शाहरुख खान ने टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर के माथे को चूम लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
कोलकाता ने रविवार को IPL के खेले गए फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 113 रन पर ढेर कर दिया। वहीं बाद में 114 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल किया। कोलकाता के इस जीत का श्रेय खिलाड़ियों के साथ इस साल KKR के नियुक्त हुए मेंटॉर गौतम गंभीर और असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को दिया जा रहा है। KKR ने इससे पहले 2012 और 2014 में IPL खिताब अपने नाम दर्ज करवा चुकी है।

गौतम गंभीर अपनी कप्तानी में KKR को 2012 और 2014 में खिताब दिला चुके हैं।

गौतम गंभीर अपनी कप्तानी में KKR को 2012 और 2014 में खिताब दिला चुके हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment