श्योपुर में विजयपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। 25 अक्टूबर को मुकेश मल्होत्रा के समर्थन में बिना अनुमति आमसभा करने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और अन्य नेताओं पर एफआईआर की गई है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 27 Oct 2024 10:16:07 PM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Oct 2024 10:16:07 PM (IST)
HighLights
- विजयपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस नेताओं पर FIR
- बिना अनुमति रोड शो और सभा करने का आरोप
- दिग्विजय सिंह, पटवारी सहित 6नेताओं पर केस
नईदुनिया न्यूज, श्योपुर : विजयपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर 25 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के समर्थन में बिना अनुमति आमसभा करने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, भांडेर के विधायक फूलसिंह बरैया, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा, ब्लाक अध्यक्ष हरिकिशन कुशवाह पर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर बीएनएस की धारा 126, 223, 285 के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।
13 नवंबर को मतदान
विजयपुर में 13 नवंबर को मतदान होना है। 25 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के समर्थन में दिग्गज नेताओं ने रोड शो कर आमसभा की थी। सभा में काफी भीड़ जुटी थी। शनिवार को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को आवेदन देकर कांग्रेस द्वारा बिना अनुमति के सभा करने और आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत की थी।
दूसरी जगह सभा की
एसडीओपी राघवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि कांग्रेस द्वारा जहां सभा करने की अनुमति ली थी, वहां न करते हुए दूसरी जगह सभा की थी। एफएसटी दल के प्रभारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि विजयपुर में कांग्रेस के बड़े नेताओं पर दो दिन में कांग्रेस नेताओं पर ये दूसरी एफआइआर हुई है। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत का पुराना वीडियो बहुप्रसारित करने पर मुकदमा दर्ज किया गया था।