MP News: स्कूली बच्चों के विवाद में शामिल हुए बड़े, छात्रा को पीटा, कान का पर्दा फटा


श्योपुर के वीरपुर थाना क्षेत्र के दिमर्छा गांव का मामला है। जहां एक छात्रा का अपनी सहपाठी छात्रा से बुरी तरह झगड़ा हो गया। जिसके बाद वो फूट-फूट कर अपने घर में रोने लगी। पिता को गुस्सा आई तो स्कूल जा कर उस बच्ची बुरी तरह मारा जिससे उसका कान का पर्दा फट गया।

By Paras Pandey

Edited By: Paras Pandey

Publish Date: Wed, 31 Jul 2024 02:50:46 PM (IST)

Updated Date: Wed, 31 Jul 2024 02:50:46 PM (IST)

स्वजन ने एसपी को आवेदन देकर की शिकायत

HighLights

  1. वीरपुर थाना क्षेत्र के दिमर्छा गांव का मामला
  2. पिता ने छात्रा के साथ जमकर मारपीट कर दी
  3. छात्रा बेहोश हो गई उसके कान का पर्दा फट गया

श्योपुर, नईदुनिया, प्रतिनिधि। वीरपुर के धीमरछा गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में एक छात्रा के पिता ने दूसरी छात्रा की थफ्फड़ों से बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया। पीड़ित छात्रा के पिता ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं तो श्योपुर पहुंचकर एसपी से मामले की शिकायत की।

आवेदन में बताया गया है कि धिमरछा निवासी दिनेश रावत ने बताया कि, उसकी 8 वर्षीय राधा रावत गांव के सरकारी स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ती है। पिछली 24 जुलाई को जब वह स्कूल में पढ़ने गई तो प्रतिज्ञा रावत नाम की उसकी क्लास में अध्यनरत छात्रा से मामूली झगड़ा हो गया। इस बात पर प्रतिज्ञा रोती हुई अपने घर चली गई।

naidunia_image

जब पिता को आया गुस्सा

थोड़ी ही देर में प्रतिज्ञा के पिता आरोपी रामकेश रावत गुस्से में स्कूल में आए और उन्होंने मासूम छात्रा राधा रावत की जमकर मारपीट कर दी। फरियादी पक्ष के लोगों की माने तो आरोपी ने छोटी से बात पर राधा के गाल और सिर पर अनगिनत तमाचे मारे, इससे राधा बेहोश हो गई और उसके कान का पर्दा फट गया।

जब राधा की मां व अन्य लोगों को इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने आरोप रामकेश रावत से कहासुनी कर दी। उसी बात पर आरोपी रामकेश, महाराज और सुमेर ने राधा की मां और चाची के साथ धक्का मुक्की कर दी।



Source link

Leave a Comment