Rajasthan Road Accident: करौली में सड़क हादसे में श्योपुर के 9 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता


राजस्थान के करौली में सड़क हादसे में श्योपुर के नौ लोगों की मौत हो गई। ढोढर थाना क्षेत्र के बलावनी गांव से रावत समाज के लोग कैला देवी के दर्शन करने गए थे। करौली-मंडारायल मार्ग पर ट्रक-बोलेरा की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, भिड़ंत में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में चार गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 08:51:48 PM (IST)

Updated Date: Tue, 02 Jul 2024 09:03:06 AM (IST)

करौली में ट्रक-बोलेरा की आमने-सामने भिड़ंत

HighLights

  1. राजस्थान के करोली में बड़ा सड़क हादसा
  2. हादसे में श्योपुर के नौ लोगों की मौत, चार घायल
  3. श्योपुर से कैला देवी के दर्शन करने जा रहे थे लोग

श्योपुर: राजस्थान के करोली देवी के दर्शन करने श्योपुर के नौ लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। ट्रक-बोलेरा की आमने-सामने भिड़ंत में 2 बच्चों और 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हुई है, 4 लोग घायल हैं। ये सभी लोग कैला देवी के दर्शन करने गए थे। हादसा सोमवार शाम करीब 5 बजे करौली-मंडरायल मार्ग स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास हुआ। बोलेरो और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। मध्यप्रदेश शासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।

शव करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय भी दुर्घटना स्थल पहुंचे। मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीएम राजवीर चौधरी घायलों को देखने हॉस्पिटल पहुंचे।

जानकारी के अनुसार ढोढर थाना क्षेत्र के बलावनी गांव से रावत समाज के लोग कैला देवी के दर्शन करने गए थे।अभी कुछ दिन पहले ही सेकंड हैंड बोलेरो खरीदी थी। सभी कैला देवी से बोलेरो का पूजन कराकर गांव लौट रहे थे। रास्ते में ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत हो गई।

बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्य आत्मा…

— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 1, 2024

जानकारी के अनुसार भूतकचा निवासी सुरेश रावत की बोलेरो गाड़ी उनका बेटा लेकर गया था। गांव से सुरेश की पत्नी, बेटा और छोटा टर्राकलां निवासी उनकी बहन और बहन की दो बेटी, एक बेटा सवार होकर राजस्थान के करौली माता के दर्शन करने गए थे। सात लोग राजस्थान के मंडरायल के खिरकन गांव से गाड़ी में बैठे थे।

सभी लोग दर्शन के बाद वापस खिरकन गांव लौट रहे थे, तभी मंडरायल कस्बे में डुंडापुरा चौराहे के पास बोलेरो की सामने से ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो गाड़ी के फरखच्चे उड़ गए क्योंकि ट्रक में पत्थर भरे थे। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों व मृतकों को गाड़ी में से निकाला। घायलों को करौली अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक महिला हेमा को जयपुर रेफर किया गया, जबकि ढाई साल की बालिका, किशोरी व एक युवक का इलाज करौली अस्पताल में चल रहा है।

हादसे में मां-बेटों-बेटियों की मौत

1. अतुल पुत्र सुरेश रावत उम्र 22 साल निवासी भूतकछ

2. विमला पत्नी सुरेश रावत उम्र 50 साल निवासी भूतकछ

3. पिस्ता पत्नी जगमोहन उम्र 50 साल निवासी टर्रा खुर्द

4. हीराबाई पुत्री जगमोहन उम्र 20 साल निवासी टर्राखुर्द

5. सोनम पुत्री जगमोहन उम्र 22 साल निवासी टर्राखुर्द

6. भानु पुत्र जगनमोहन उम्र 14 साल निवासी टर्राखुर्द





Source link

Leave a Comment