दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए आज से साहिबाबाद और दुहाई आरआरटीएस स्टेशनों पर अमूल बूथ खोले गए हैं। जहां से यात्री विभिन्न प्रकर के खाद्य और पेय (एफ एंड बी) मिल्क प्रॉडक्ट खरीद सकेंगे। ये अमूल बूथ इन दोनों
.
ये अमूल बूथ RRTS के सभी स्टेशनों पर स्थापित किए जाएंगे। अभी 34 किमी के क्षेत्र में 8 RRTS स्टेशन हैं जो यात्रियों को सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। इन स्टेशनो के अमूल बूथों पर यात्रियों के लिए हाईक्वालिटी प्रोडक्ट मिलेंगे। इसमें पेय पदार्थ, आइसक्रीम, चॉकलेट सब मिलेंगे।
आसान सफर के लिए मिलेगी हर सुविधा
स्टेशनों के पेड और नॉन पेड एरिया दोनों जगहों पर अनेक प्रकार के आउटलेट्स स्थापित किए जाएंगे। इनमें फास्ट फूड से लेकर फैसिलिटी स्टोर, कॉफी शॉप, फ़ार्मेसी, रिफ्रेशमेंट आउटलेट और यहां तक कि बुकस्टोर व लाइफस्टाइल प्रोडक्ट आउटलेट भी शामिल हैं। साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर वेंडिंग मशीनें भी लगाई गई हैं। पीने का पानी और वाशरूम की सुविधा भी हर स्टेशन पर उपलब्ध है। एनसीआरटीसी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस के स्टेशन परिसरो में ATM, ई-लॉबी, भुगतान संग्रह बूथ की भी सुविधा रहेगी।