Sheopur Boat Accident: श्योपुर की सीप नदी में नाव डूबी, 4 बच्चों सहित 6 की मौत


सीप नदी में नाव पलट गई, जिससे इस हादसे में नाव में सवार 7 लोग डूब गए हैं, जिसमें चार बच्चो सहित 6 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। एक बालक अभी भी लापता है जिसकी की तलाश की जा रही है।

By Paras Pandey

Edited By: Paras Pandey

Publish Date: Sat, 01 Jun 2024 06:08:39 PM (IST)

Updated Date: Sat, 01 Jun 2024 09:36:00 PM (IST)

मानपुर थाना क्षेत्र के सरोदा गांव के पास हुई घटना

HighLights

  1. नाव में सवार थे 11 लोग, चार लोग तैरकर बाहर निकले
  2. मानपुर थाना क्षेत्र के सरोदा गांव के पास हुई घटना
  3. एसडीआरएफ टीम ने तीन घंटे तक रेस्क्यू आपरेश चलाकर निकाले शव

नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर: रिश्तेदारी में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी नाव सीप में नदी में डूब गई। हादसे के दौरान नाव में 11 लोग सवार थे जो डूब गए। जिसमें से चार लोग तो किसी तरह तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन सात लोग लापता हो गए। जिनको एसडीआरएफ टीम तीन घंटे तक रेस्क्यू आपरेश कर चार बच्चों सहित 6 लोगों के शव बरामद कर लिए। लेकिन एक बालक का शव नहीं मिला। रात होने की वजह से रविवार को उसकी तलाश की जाएगी।

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर लोकोश कुमार जांगिड़, एसपी अभिषेक आनंद, सहित अन्य प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए है।जानकारी के अनुसार बड़ौदा व विजरपुर गांव के सुमन समाज के लोगा जैनी गांव में क्षेत्रपाल बाबा पर आयोजित रसोई कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रसोई में शामिल होने के बाद एक दर्जन लोग सराेदा गांव में रहने वाले अपने रिश्तेदार मुकुंद सुमन से मिलने जा रहे थे।

सरोदा गांव जाने के लिए बीच में सीप नदी पड़ती है, इसलिए सभी लोग नाव में सवार होकर जा रहे थे। तभी अचानक आंधी चलने लगी तो नाव असंतुलित होकर नदी में पलट गई और नाव में सवार सभी लोग डूब गए। घटना से चारों तरफ चीख पुकार मच गई। आस-पास के लोगों की इस बारे में पता चला तो दौड़कर नदी पर पहुंच गए।

चार बच्चों सहित छह लोगों के निकाले शव

नाव पलटने के हादसे में खबर लिखे जाने तक छह लोगों के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए है। जिनमें विजरपुर निवासी 25 वर्षीय परसराम सुमन तथा उसकी 23 वर्षीय परवंता सुमन, तथा दो बेटे रविंद्र 8 वर्ष, भूपेंद्र 4 साल तथा आरती 16 वर्ष पुत्री कान्हाराम माली, लाली 15 वर्षीय पुत्री रामअवतार सुमन शामिल है। एक बालक की और तलाश की जा रही है।

ये लोग तैरकर निकले

रामअवतार पुत्र लटूर सुमन निवासी करीरिया, हनुमान पुत्र कन्हैयालाल निवासी बडौदा, कल्लो पत्नी रामचंद्र सुमन निवास नागदा, पवन पुत्र मुकुंद सुमन निवासी सरोदा तो किसी तरह तैरकर बाहर निकल आ गए। जबकि सात लोग लापता हो गए थे।

सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर दुर्घटना पर संवेदना जाहिर की है।

घटना के बाद नदी के दोनों किनारों पर लगी भीड़ सीप नदी में जैसे ही लोगों का नाव पलटने की घटना की जानकारी मिली तो भीड़ जमा हो गई। नदी के दोनों किनारों पर लाेगाें का जमावड़ा लग गया। मानपुर, मेवाड़ा, बहरावदा, सरोदा गांव के सैकड़ों लोग मौके जमा हो गए। हर कोई घटना की जानकारी मिलते ही दुखी हो गया। एक के बाद एक नदी से लगतार 6 निकले जिन्हे देखकर हर कोई दुखी हो गया।

naidunia_image

नाव चालक की लापरवाही बनी घटना की वजह

बताया जा रहा है कि नाव चालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ है। छोटी कस्ती होने के बाद भी उसमें एक दर्ज ने से अधिक लाेगों को बैठा लिया गया और तेज हवा चलने के बाद भी नाव को नदी पार करा दी। जिस वजह से ये हादसा हुआ है। छोटी नाव होने की वजह से उसमें 5 से – लोग बैठने की क्षमता है लेकिन एक दर्जन लोग बैठाए गए थे।

सीप नदी में नाव पलट गई, जिससे इस हादसे में नाव में सवार 7 लोग डूब गए हैं, जिसमें चार बच्चो सहित 6 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। एक बालक अभी भी लापता है जिसकी की तलाश की जा रही है। मामले की कार्रवाई की जा रही है।

राजीव कुमार गुप्ताएसडीओपी, श्योपुर





Source link

Leave a Comment