विजयपुर के प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी अशोक दंडोतिया को हटाकर उनके स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय के प्राचार्य हरिशंकर गर्ग को प्रभार सौंपा है। बीइओ दंडोतिया पर बेटे को फर्जी रूप से अतिथि शिक्षक बनाने का आरोप लगाया गया है।
By anil tomar
Publish Date: Tue, 21 May 2024 12:24:14 PM (IST)
Updated Date: Tue, 21 May 2024 12:24:14 PM (IST)
नईदुनिया न्यूज, विजयपुर। संविदा शिक्षक बनाने में अतिथि शिक्षक का अनुभव अपने बेटे व व जान—पहचान वालों को दिलाने के उद्देश्य से जिले में किए जा रहे फर्जीवाड़े को उजागर करने के उद्देश्य से कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने विजयपुर के प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी अशोक दंडोतिया को हटाकर उनके स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय के प्राचार्य हरिशंकर गर्ग को प्रभार सौंपा है। बीइओ दंडोतिया पर बेटे को फर्जी रूप से अतिथि शिक्षक बनाने का आरोप लगाया गया है।
जिले में अतिथि शिक्षकों के फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाने के मामले को प्रशासन जितना सुलझाने के करीब पर पहुंच रहा है, वह उतना ही अधिक उलझता जा रहा है। फिलहाल कलेक्टर लोकेश कुमार ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाने के मामले में पांडोला और मकड़ावदा संकुल की जांच करने का निर्णय लिया था, जिसमें चार फर्जी अतिथि शिक्षकों को तलाश कर उन पर प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई भी की जा रही है। अब विजयपुर क्षेत्र में भी इसी तरह फर्जी अतिथि शिक्षक रखने की शिकायत जिलाधीश को मिली है। जिलाधीश को बताया है कि इस क्षेत्र में बड़े संख्या में विद्यालयों में ऐसे युवाओं के नाम अतिथि शिक्षक के रूप में चलाए जा रहे हैं, जो कभी विद्यालय में पढ़ाने जाते ही नहीं हैं। ऐसे अतिथि शिक्षक या तो क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले संकुल प्राचार्य या शिक्षा विभाग में बैठे हुए लोगों के हैं। ऐसे ही मामले में खंड शिक्षा अधिकारी का नाम भी अपने पुत्र को फर्जी रूप से अतिथि शिक्षक का लाभ दिलाने में सामने आने पर आरोप की सच्चाई तक पहुंचाने के लिए कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से खंड शिक्षा अधिकारी को उनके प्रभाव से हटाकर जांच बैठा दी है।