Sheopur Crime News: श्योपुर में चुनाव प्रचार के थमते ही बदमाशों ने की फायरिंग, दो घायल


विजयपुर में उपचुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से ठीक पहले धनेचा गांव में 9-10 बदमाश बाइकों से पहुंचे और एक आदिवासी परिवार पर फायरिंग करने लगे। फायरिंग में दो लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड कर बांध लिया। खबर मिलते ही पुलिस के अफसर मौके पर पहुंच गए। हालांकि अभी पुलिस कुछ नहीं बोल रही है।

By Suresh Vaishnav

Publish Date: Tue, 12 Nov 2024 08:55:51 AM (IST)

Updated Date: Tue, 12 Nov 2024 08:55:51 AM (IST)

श्योपुर में चुनाव प्रचार के थमते ही बदमाशों ने की फायरिंग। सांकेतिक चित्र।

HighLights

  1. रात साढ़े दस बजे आदिवासी परिवार के घर हुई घटना
  2. फायरिंग करने वाले एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़कर बांधा
  3. बाइकों से 9 से 10 बदमाश पहुंचे थे धनेचा गांव में फायरिंग करने

नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए सोमवार शाम चुनाव प्रचार के थमते ही एक दर्जन हथियाबंद बदमाशों ने धनेचा गांव में आदिवासी परिवार के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। दो लोगों को गोली लगी है। घटना रात 10:30 बजे की है।

चुनाव के दौरान फायरिंग की घटना की जानकारी मिलते ही ढोढर थाना पुलिस और एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे। बदमाश कौन थे और उन्होने हमला क्यों किया इस बारे में पुलिस फिलहाल कुछ नहीं बता रही है, लेकिन मामला चुनाव से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चार बाइकों पर सवार होकर 9-10 हथियारबंद बदमाश धनेचा गांव में पहुंचे।

naidunia_image

जहां उन्होने प्रकाश आदिवासी के घर धावा बोला। पहले तो इन लोगों के बीच कुछ बातचीत हुई। इसके बाद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोलीबारी में प्रकाश आदिवासी के बांये हाथ पर गोली लगी और हरविलास के सीने में गोली के छर्रें लगे हैं। गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए।

एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़कर बांधा

बताया जाता है कि ग्रामीणों के एकजुट होते ही बदमाश भाग गए परंतु एक बदमाश को पकड़ लिया गया। पहले तो उसकी पिटाई लगाई और फिर रस्सी बांध दिया। उससे बंदूक भी मिली है। जिस बदमाश को पकड़ा है वह गंभीर रूप से घायल है, उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीओपी, श्योपुर राजीव कुमार गुप्ता का कहना है कि घायल होने की वजह से बदमाश कुछ नहीं बोल पा रहा है।

naidunia_image

पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमला क्यों किया इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। उधर मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे नीटू सिकरवार ने तुंरत ही घटना को लेकर बयान जारी किया कि इन अपराधियों से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता इनसे लड़ेगा और चुनाव में इन अपराधियों को हराएंगे।

मतदाताओं को पैसा बांटने, डराने, धमकाने दें सूचना

विधानसभा उप चुनाव को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण तथा संपन्न कराने के लिए निर्वाचन संबंधी किसी भी जानकारी के लिए सूचना देने हेतु जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोलरूम का दूरभाष नंबर 07530-221459, 0730-222631 तथा टोल फ्री नंबर 1950 है। जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम के प्रभारी ओपी पांडेय को भी उनके मोबाइल नंबर 9575551151 पर भी सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा मोबाइल नंबर 9753791531, 8103105388 पर भी निर्वाचन के संबंध में सूचना प्रदान की जा सकती है।



Source link

Leave a Comment