पीजी कालेज का प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस के रूप में चयन किया गया है। 1 जुलाई से प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नत होने के कारण पीजी कालेज में उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा विकासात्मक कार्य किए जाएंगे। साथ ही 1 जुलाई से प्रवेश प्रारंभ किए जाएंगे। नवीन संकायों में 18 विषयों में स्नातक का अध्यापन किया जाएगा।
By anil tomar
Publish Date: Sun, 23 Jun 2024 12:39:08 PM (IST)
Updated Date: Sun, 23 Jun 2024 12:39:08 PM (IST)
HighLights
- नवीन संकायों में 18 विषयों में स्नातक का अध्यापन किया जाएगा।
- 5 से 10 करोड़ से रुपये की लागत से कालेज में आधुनिक कंप्यूटर लैब
- इंडोर स्टेडियम और सेंट्रल लाइब्रेरी बनेगी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर: पीजी कालेज का प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस के रूप में चयन किया गया है। 1 जुलाई से प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नत होने के कारण पीजी कालेज में उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा विकासात्मक कार्य किए जाएंगे। साथ ही 1 जुलाई से प्रवेश प्रारंभ किए जाएंगे। नवीन संकायों में 18 विषयों में स्नातक का अध्यापन किया जाएगा।
प्राचार्य डा. विपिन बिहारी शर्मा ने बताया कि, 1 जुलाई के नवीन सत्र से प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस में बायोटेक्नोलॉजी, संस्कृत, कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक स्तर पर नवीन संकायों में अध्यापन कार्य प्रारंभ होने जा रहा है, इस प्रकार 18 विषयों में स्नातक का अध्यापन किया जाएगा। वही स्नातकोत्तर स्तर पर प्राणी शास्त्र, भूगोल, उर्दू एवं अंग्रेजी में संकाय प्रारंभ हो रहे हैं, प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस में नवीन संकायों एवं पूर्व के संकायों के अध्यापन कार्य के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने 37 सहायक अध्यापकों के पद स्वीकृत किए हैं, जिनकी नियुक्ति निकट भविष्य में होने वाली है 1 जुलाई को महाविद्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। नवीन प्रवेशी विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम को दीक्षारम्भ का नाम दिया गया है। महाविद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों के लिए के लिए परिवहन बस प्रारंभ की जाएगी।
सेंट्रल लाइब्रेरी और इंडोर स्टेडियम बनेंगे
बताया गया है कि नई योजना के तहत श्योपुर महाविद्यालय में एक आधुनिक सेंट्रल ई-लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। इसके लिए अलग भवन बनेगा, साथ ही बायपास रोड एक इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। ये एक्सीलेंज कालेज के अधीन ही रहेगा। इसके अलावा पीजी कालेज में कुछ नए भवनों का भी निर्माण होगा। एक्सीलेंज कालेज के रूप में जहां श्योपुर महाविद्यालय में कई काम होंगे, वहीं एक कंप्यूटर लैब भी बनाई जाएगी। 500 छात्र क्षमता की ये कंप्यूटर लेब आधुनिक होगी, साथ ही इसमें आनलाइन परीक्षा की व्यवस्था भी रहेगी। बताया इसके लिए अलग भवन बनेगा, साथ ही बाइपास रोड एक इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। ये एक्सीलेंज कालेज के अधीन ही रहेगा।
आनलाइन परीक्षा के लिए कंप्यूटर लैब
श्योपुर महाविद्यालय में कई काम होंगे, वहीं एक कंप्यूटर लैब भी बनाई जाएगी। 500 छात्र क्षमता की ये कंप्यूटर लैब आधुनिक होगी, साथ ही इसमें आनलाइन परीक्षा की व्यवस्था भी रहेगी। अभी तक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होने वाली आनलाइन परीक्षाओं के लिए बड़े शहरों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं, लेकिन दूरी होने से छात्रों को दिक्कतें आती हैं, ऐसे में श्योपुर में ही कंप्यूटर लैब की स्थापना होने से श्योपुर में भी परीक्षा केंद्र बनने लगेेंगे।