Sheopur News: कूनो नदी पर 6600 करोड़ से जल्द बनेगा बैराज, विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव – Sheopur News Barrage worth Rs 6600 crore will soon be built on Kuno river department sent proposal to the government


चंबल पार्वती कालीसिंध लिंक परियोजना से जिले में सिंचाई का रकवा बढने वाला है। क्योंकि इस परियोजना के तहत श्योपुर जिले में श्यामपुर के नजदीक कूनो नदी पर एक बडा बैराज बनाया जाएगा। जिसकी तैयारी शुरू हो गई है।

By anil tomar

Publish Date: Tue, 09 Apr 2024 12:01 PM (IST)

Updated Date: Tue, 09 Apr 2024 12:01 PM (IST)

HighLights

  1. डीपीआर के मुताबिक परियोजना में कुछ छह बड़े बांध बनेंगे
  2. विजयपुर-वीरपुर क्षेत्र के 45 गांव और मुरैना के सबलगढ़ क्षेत्र के 15 गांव किसानों की 20 हजार हेक्टेयर जमीन होगी सिंचित।

Sheopur News: श्योपुर। (नईदुनिया प्रतिनिधि) चंबल पार्वती कालीसिंध लिंक परियोजना से जिले में सिंचाई का रकवा बढने वाला है। क्योंकि इस परियोजना के तहत श्योपुर जिले में श्यामपुर के नजदीक कूनो नदी पर एक बडा बैराज बनाया जाएगा। जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। इस बैराज से 60 गांवों की 20 हजार हेक्टेयर जमीन को सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा। इसमें विजयपुर-वीरपुर क्षेत्र के 45 गांव और मुरैना जिले के लिए सबलगढ़ क्षेत्र के 15 गांव शामिल है।

बताया जा रहा है कि इस बड़े बांध की डीपीआर बनाकर विभाग ने शासन को मंजूरी के लिए भेज दी है। अगर मंजूरी मिल जाती है तो जल्द की इसका काम धरातल पर शुरू हो जाएगा। डीपीआर के मुताबिक परियोजना में कुछ छह बड़े बांध बनेंगे, जिसमें 4 बांध पहले चरण में और 2 बांध दूसरे चरण में प्रस्तावित किए गए हैं। परियोजना स्वीकृत होने और धरातल पर उतरने के बाद ग्वालियर-चंबल संभाग के सैकड़ों गांवों की तस्वीर और तकदीर बदलना तय है। लगभग 6600 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित कूनो काम्प्लेक्स परियोजना में भी श्यामपुर बैराज शामिल है। बताया जा रहा है कि कूनो काम्प्लेक्स परियोजना भी अब चंबल-पार्वती- कालीसिंध लिंक परियोजना में शामिल होगी, क्योंकि कूनो नदी को भी इस परियोजना में जोड़ा जा रहा है। इसके तहत कराहल तहसील क्षेत्र में कपीला गांव के पास कूनो नदी पर बांध बनाया जाएगा। जिसके जरिए शिवपुरी और गुना जिले के गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा।

विजयपुर-वीरपुर क्षेत्र के ये गांव होंगे लाभांवित

श्यामपुर के पास कूनो नदी पर जो बैराज बनाया जाएगा, उसके माध्यम से विजयपुर और वीरपुर क्षेत्र के जिन गांवों को लाभ होगा, उनमें उमरी खुर्द, अगरा, शाहपुर खुर्द, चेंटीखेड़ा, रणसिंह पुरा, देहरी, डोंडईकला, घोरदे, झारबड़ौदा, अरोंद, मढ़ा, खितरपाल, दूल्हावाला, किशनपुरा, अहीरी, लोसघानी, पार्वती बड़ौदा, पिपरवास, रनावद, इटवई, बांगरोद, बरखेड़ा, लाडपुरा, बेनीपुरा, भारखोह, भैंसाई, गोहरा, लक्ष्मणपुरा, अंधूपुरा, सुनवई आदि शामिल है।

छह बांधों में कटीला बांध होगा सबसे बड़ा

परियोजना में बनने वाले छह बांधों में सबसे बड़ा बांध कटीला बांध होगा। 3163 करोड़ रुपये की लागत से श्योपुर-शिवपुरी जिले के बीच कूनो नदी पर बनने वाले इस बांध से 61 हजार से अधिक रकबे में सिंचाई होगी। इसके अलावा श्योपुर जिले के श्यामपुर के पास कूनो नदी पर श्यामपुर बांध बनेगा, जिससे 25 हजार से अधिक रकबा सिंचिंत होगा। ये दोनों ही बांध परियोजना के दूसरे फेस में बनेंगे।

कूनो कांम्प्लेक्स के तहत प्रस्तावित श्यामपुर बैराज और कटीला बांध के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजी हुई। वहां से स्वीकृत होने के बाद इन बांधों का निर्माण शुरू होगा। अब चुनाव के बाद ही ये प्रक्रिया आगे बढ़ पाएगी।

विनोद शर्माकार्यपालन यंत्री, जलसंसाधन विभाग



Source link

Leave a Comment