Sheopur News: श्योपुर में अतिक्रमण हटाने के विरोध में भाजपा के छह पार्षदों का इस्तीफा


बुधवार को नगरपालिका द्वारा शहर के शिवपुरी रोड पर नाले की सफाई करने के लिए अतिक्रमण हटाया गया था। पार्षद का आरोप है कि वार्डवासी स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार थे लेकिन नगरपालिका ने जबरन अतिक्रमण हटाया, जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Thu, 13 Jun 2024 02:16:53 AM (IST)

Updated Date: Thu, 13 Jun 2024 02:19:52 AM (IST)

शिवपुरी रोड पर नाले की सफाई करने के लिए अतिक्रमण हटाया

HighLights

  1. श्योपुर में भाजपा के छह पार्षदों का इस्तीफा
  2. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में इस्तीफा
  3. पार्षदों का आरोप- जबरन अतिक्रमण हटाने से लोगों को नुकसान

नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर: नगरपालिका द्वारा बुधवार को शहर के शिवपुरी रोड पर नाले से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में वार्ड सात के भाजपा पार्षद ने इस्तीफा दिया तो उनके समर्थन में पांच अन्य वार्डों के पार्षदों ने भी इस्तीफे दे दिए। नगरपालिका द्वारा बरसात से पूर्व शहर में नाले-नालियों की सफाई का कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में बुधवार को नगरपालिका द्वारा शहर के शिवपुरी रोड पर नाले की सफाई करने के लिए अतिक्रमण हटाया गया था। इसका विरोध वार्ड पार्षद राजेंद्र मित्तल द्वारा किया गया लेकिन नगरपालिका सीएमओ द्वारा एक नहीं सुनी गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगरपालिका सीएमओ व पार्षद के बीच बहसबाजी भी हुई।

जबरन अतिक्रमण हटाया, लोगों को नुकसान

पार्षद का आरोप है कि वार्डवासी स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार थे लेकिन नगरपालिका ने जबरन अतिक्रमण हटाया, जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है। वार्ड सात के पार्षद राजेंद्र मित्तल के अलावा वार्ड 22 के पार्षद खालिद फारूकी, वार्ड 10 की पार्षद वंदना विकास अग्रवाल, वार्ड 17 की पार्षद नाथी बाई, वार्ड 09 की पार्षद प्रभा राजू तोमर और वार्ड 23 की पार्षद कलावती गौतम ने इस्तीफा दिया है।

नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष रेनू सुजती गर्ग का भी कहना है कि जनता ने हमें चुना है तो उनकी समस्या सुनना हमारी जिम्मेदारी है। सीएमओ जनता के हित के कामों में बाधा बन रहे हैं। सीएमओ सरकार की कार्यप्रणाली के खिलाफ काम कर रहे हैं। इससे लोगों के बीच सरकार और हमारी छवि धूमिल हो रही है। सीएमओ का यहां से तबादला करने को लेकर वरिष्ठों को आवेदन दिया है।

नालों की सफाई का काम किया

वहीं, पालिका के सीएमओ सतीश मटसेनिया ने कहा कि शासन के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। बरसात से पूर्व नालों की सफाई का काम किया जा रहा है, जिसके चलते शिवपुरी रोड पर अतिक्रमण हटाया गया है। पार्षद गलत आरोप लगा रहे हैं।



Source link

Leave a Comment