Sheopur News: 60 फीट गहरे कुए में युवक ने लगाई छलांग, मौत


शहर के वार्ड क्रमांक. 02 वाल्मिकी मोहल्ला में एक युवक ने रात को 60 फीट गहरे में कुए में छलांग लगा दी। वह करीब 2 घंटे तक कुएं में पड़ा तड़पता रहा।

By anil tomar

Publish Date: Mon, 29 Apr 2024 12:06 PM (IST)

Updated Date: Mon, 29 Apr 2024 12:06 PM (IST)

HighLights

  1. दो घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन चलाकर बाहर निकाला
  2. कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

Sheopur News: नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर। शहर के वार्ड क्रमांक. 02 वाल्मिकी मोहल्ला में एक युवक ने रात को 60 फीट गहरे में कुए में छलांग लगा दी। वह करीब 2 घंटे तक कुएं में पड़ा तड़पता रहा। इसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बाह निकाला और जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली थाना पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया साथ ही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक. 02 निवासी 20 वर्षीय शनि पुत्र श्याम वाल्मिकी शनिवार रात 10 बजे करीब बाजार से मोटर साइकिल पर घर आया और घर पर बाइक खड़ी करके मोहल्ले में स्थित कुए में जा कूदा। जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। रात को ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई। टीम के दो जवानों को रस्सी और सीढ़ी की मदद से कुएं में उतारकर सूखे कुएं में पड़े युवक को खटिया पर लेटा कर बाहर निकाला। करीब 12 बजे युवक जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। युवक के कुए में कूदने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई, इसी दौरान कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसने युवक को बाहर निकालने के प्रयास तेज किए। कुआ गहरा था लेकिन उसमें पानी नहीं था, पुलिस ने लोगों की मदद से युवक को कुए से बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह युवक के शव का पीएम करवाया गया जिसके बाद उसके स्वजन को सौंप दिया।

अब तब आधा दर्जन कूद चुके हैं कुए में

स्थानीय लाेगों ने बताया कि कुएं में अब तक आधा दर्जन लोग छलांग लगा चुके हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है। कुआं सूखा और अनुपयोगी है, जिसे बंद किए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। इस तरह के कुएं को नगर पालिका को बंद कर देना चाहिए। शहर में और भी ऐसे कई कुए हैं जो अनुपयोगी पड़े हुए हैं।

कुए में कूदने से युवक की मौत हो गई है। युवक को कुए में किन कारणों के चलते कूदा अभी इसका पता नहीं चला है। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया ओर मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

योगेंद्र सिंह जादौन, टीआइ, कोतवाली श्योपुर

  • ABOUT THE AUTHOR

    2000 से पत्रकारिता में हूं। दैनिक जागरण झांसी, नवभारत में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। दैनिक भास्कर भीलवाड़ा, अजमेर में रिपोर्टर रहा। 2007 से 2013 तक दैनिक भास्कर के मुरैना कार्यालय में ब्यूरो चीफ के रूप मे



Source link

Leave a Comment