कूनो नेशनल पार्क में 13 चीता और 13 शावक मौजूद हैं। पवन और वीर ही खुले जंगल में है, शेष सभी चीता बाड़े के अंदर हैं, इसलिए पार्क प्रबंधन को ज्यादा टेंशन नहीं है, क्योंकि इन्हें वह बारिश होने के बाद उनमें जो इन्फेक्शन फैलाने वाले कीड़े हैं, उनकी दवा के तौर पर एंटी डॉट पहले से ही लगा सकें।
By Suresh Vaishnav
Publish Date: Sun, 16 Jun 2024 11:05:52 AM (IST)
Updated Date: Sun, 16 Jun 2024 11:05:52 AM (IST)
HighLights
- पिछली बार बारिश में चीतों के गले में फेल गया था सक्रमण
- कूनो नेशनल पार्क में 13 चीता और 13 शावक मौजूद हैं
नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर। कूनो प्रबंधन ने चीतों को गर्मी से बचाने के लिए कई प्रबंध किए वहीं अब बारिश शुरु होने वाली है। बारिश में चीतों में फेलने वाले संक्रमण से बचाने के लिए टीका लगाया जाऐंगे । बारिश से पहले खुले जंगल मे घूम रहे वीरा ऒर पवन को भी ट्रॅकुलाइज कर बाड़े में बंद किया जाएगा।
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में 13 चीता और 13 शावक मौजूद हैं। पवन और वीर ही खुले जंगल में है, शेष सभी चीता बाड़े के अंदर हैं, इसलिए पार्क प्रबंधन को ज्यादा टेंशन नहीं है, क्योंकि इन्हें वह बारिश होने के बाद उनमें जो इन्फेक्शन फैलाने वाले कीड़े हैं, उनकी दवा के तौर पर एंटी डॉट पहले से ही लगा सकें। यह एंटी डॉट कूनो प्रबंधन ने दक्षिण अफ्रीका से पिछली साल इन्फेक्शन की वजह से हुई तीन चीतों की मौत के बाद मंगाए थे। कूनो नेशनल पार्क में 13 चीता हैं, जो पिछले छह महीने से ज्यादा समय से बाड़े में बंद हैं। इनमें से चार चीतों को पार्क प्रबंधन बारिश में इन्फेक्शन से बचाने वाला एंटी डॉट लगाने के बाद खुले जंगल में
प्रबंधन का कहना है कि अभी भी गर्मी पड़ रही है। लेकिन लू नही चल रही इसलये कोई ख़तरा नही है ।