Vijaypur By Election Result: विजयपुर उपचुनाव मतगणना में बड़ा उलटफेर, भाजपा उम्मीदवार रामनिवास रावत फिर हो गए पीछे


मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 3977

रामनिवास रावत (भाजपा) : 6630

दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 2653 वोटों से आगे हैं।

तीसरा राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 4831

रामनिवास रावत (भाजपा) : 4133

तीसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 698 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के तीन राउंड के बाद कुल 1777 से भाजपा आगे

पांचवा राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 3883

रामनिवास रावत (भाजपा) : 6796

पांचवा राउंड में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 2913 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के पांचवा राउंड के बाद कुल 5748 से भाजपा आगे

6वां राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 4686

रामनिवास रावत (भाजपा) : 4180

6वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 506 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के 6वां राउंड के बाद कुल 5242 से भाजपा आगे

8वां राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 5136

रामनिवास रावत (भाजपा) : 5610

8वां राउंड में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 474 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के 8वां राउंड के बाद कुल 8661 से भाजपा आगे

9वां राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 5382

रामनिवास रावत (भाजपा) : 3597

9वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 1785 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के 9वां राउंड के बाद कुल 6876 से भाजपा आगे

10वां राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 5768

रामनिवास रावत (भाजपा) : 3893

10वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 1875 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के 10वां राउंड के बाद कुल 5001 से भाजपा आगे

12वां राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 4699

रामनिवास रावत (भाजपा) : 4036

12वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 663 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के 12वां राउंड के बाद कुल 5435 से भाजपा आगे

मतगणना का 13वां चरण सम्पन्न। अब बारी वनांचल कराहल क्षेत्र के मतों की गणना की। कांग्रेस प्रत्याशी का गृह-क्षेत्र है कराहल।

14वां राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 4333

रामनिवास रावत (भाजपा) : 2889

14वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 1444 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के 14 वां राउंड के बाद कुल 5043 से भाजपा आगे

15वां राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 6179

रामनिवास रावत (भाजपा) : 2632

15वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 3547 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के 15वां राउंड के बाद कुल 1496 से भाजपा आगे

16वां राउंड

मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 6481

रामनिवास रावत (भाजपा) : 3143

16वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 3338 वोटों से आगे हैं।

मतगणना के 16वां राउंड के बाद कुल 1842 से कांग्रेस आगे

16 टेबल पर 21 राउंड में मतगणना

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटो की गिनती के लिए 16 टेबल लगाई गई हैं, जिन पर ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती हो रही है। हर टेबल के लिए एक गणना सुपरवाइजर तथा एक गणना सहायक नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही माईक्रो आब्जर्वर भी प्रत्येक गणना टेबल पर नियुक्त हैं।

पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती के लिए दो एवं सर्विस वोटर द्वारा ईटीपीबीएस के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती के लिए एक टेबल लगाई गई है। इस प्रकार कुल 19 मतगणना टेबल लगाई गई हैं।

ईवीएम में डाले गए मतों की गणना के लिए 16 टेबल पर 21 राउंड में मतगणना हो रही है। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक, रिटर्निंग ऑफिसर के अलावा तीन सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भी मौजूद हैं।

ये प्रत्याशी हैं मैदान में

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में 12 प्रत्याशी मैदान में है। जिनका भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद है। आज जिन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें मुकेश मल्होत्रा कांग्रेस, रामनिवास रावत भारतीय जनता पार्टी, नेतराम देवरिया सहरिया भारत आदिवासी पार्टी, भारती पचौरी आजाद समाज पार्टी (काशीराम), मंजू आदिवासी राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी, अशोक आदिवासी निर्दलीय, छोटेलाल सेमरिया, निर्दलीय, बैजनाथ कुशवाह निर्दलीय, रमेश आदिवासी निर्दलीय, रमेश सोलंकी निर्दलीय, रामप्रसाद गोरछिया निर्दलीय, रामसिंह भईया निर्दलीय के नाम शामिल हैं।

250 पुलिसकर्मी संभाल रहे मोर्चा, शहर में घूमेगी 10 मोबाइल टीमें

मतगणना के लिए पुलिस की प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था न सिर्फ मतगणना स्थल पर जमाई जाएगी, बल्कि जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों पर भी पुलिस फोर्स अलर्ट मोड में रहेगा। ताकि जीत हार का परिणाम आने के बाद जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे।

एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि श्योपुर में 10 मोबाइल टीमें दिनभर भ्रमण करेगी और पूरे शहर पर नजर रखेगी कि शहर की शांति व्यवस्था को कोई बाधित तो नहीं कर रहा है। वहीं 250 पुलिसकर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं।

naidunia_image

इसके साथ ही सभी थानों को अलर्ट मोड़ पर रखा जाएगा। विजयपुर, बडौदा, वीरपुर और कराहल तहसील मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग से पुलिस बल की उपलब्धता कराई गई है।

327 मतदान केंद्रों पर हुआ था मतदान

13 नवंबर को विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 327 मतदान केंद्रों पर 77.76 प्रतिशत मतदान हुआ था।विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 54 हजार 714 मतदाता थे। जिनमें से 1 लाख 5 हजार 713 पुरूष मतदाताओं ने तथा 92 हजार 357 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। कुल 1 लाख 98 हजार 71 वोट डाले गए। 1 वोट थर्ड जेंडर ने भी डाला गया। 79.14 पुरूषों तथा 76.25 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया।

naidunia_image

एक नजर में देखिए यह रहेगा खास

  • प्रत्याशियों के एजेंट व कर्मचारियों की प्रवेश व्यवस्था अलग-अलग है।
  • मतगणना केंद्र एवं मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
  • मतगणना कक्ष में मोबाइल अथवा कोई भी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है।
  • गणना कक्ष तक पहुंचने के पहले सभी की जांच होगी।
  • प्रत्येक प्रवेश द्वार पर मैटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं।
  • मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति कर सकेंगे प्रवेश।
  • मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
  • मतगणना केंद्र पर कम्युनीकेशन कक्ष किया गया है।

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना आज हो रही है। मतगणना स्थल शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाया गया है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना का कार्य शुरू हुआ, इसके आधे घंटे के बाद ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती शुरू हुई। – किशोर कुमार कन्याल, कलेक्टर, श्योपुर



Source link

Leave a Comment