IPL में आज हैदराबाद vs राजस्थान: आज जीतकर क्वालिफाई कर सकती है रॉयल्स, हैदराबाद में 75% मैच गंवाए, आज यहीं मुकाबला


स्पोर्ट्स डेस्क44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 50वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

हैदराबाद और राजस्थान के बीच इस सीजन यह पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमों का इस सीजन आज 10वां मैच रहेगा। राजस्थान पिछले 9 में से 8 जीत के बाद 16 पॉइंट्स लेकर टेबल में पहले नंबर पर है। दूसरी ओर हैदराबाद 9 में से 5 जीत के बाद 10 पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर हैं।

हेड टु हेड में SRH और RR बराबर
हैदराबाद और राजस्थान हेड टु हेड में बराबरी पर हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 18 IPL मैच खेले गए। 9 में हैदराबाद और 9 में राजस्थान को जीत मिली। हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच कुल 4 मैच खेले गए। इसमें 3 हैदराबाद और 1 मैच राजस्थान जीती। यानी हैदराबाद में राजस्थान ने 75% मैच गंवाए हैं।

हैदराबाद के लिए हेड ने सबसे ज्यादा रन बनाए
हैदराबाद बल्लेबाजी में ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासन पर काफी निर्भर है। ऐडन माक्ररम 9 मैचों में केवल 199 रन ही बना सके हैं। हेड ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 338 रन बनाए हैं। 8 मैचों में उनके नाम एक शतक भी है। टी नटराजन ने सबसे ज्यादा 13 विकेट झटके।

RR की ओर से सैमसन टॉप स्कोरर
राजस्थान के पास जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और कप्तान संजू सैमसन जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैं। शिमरोन हेटमायर और रोवमन पॉवेल के अलावा ध्रुव जुरेल भी रन बना रहे हैं। गेंदबाजी में उनके पास युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट,आवेश खान और संदीप शर्मा अच्छा कर रहे हैं। कप्तान संजू सैमसन टॉप स्कोरर तो वहीं चहल टॉप विकेट टेकर हैं।

पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं।

इस स्टेडियम में अभी तक 74 IPL मैच खेले गए, जिनमें से 33 पहले बैटिंग और 41 चेज करने वाली टीमों ने जीते।

वेदर कंडीशन
हैदराबाद में 2 मई का मौसम काफी गर्म रहेगा। मैच वाले दिन यहां का टेम्परेचर 26 से 42 डिग्री रहने की उम्मीद है। इस दिन बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है।

दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट प्लेयर : उमरान मलिक।

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट : रियान पराग।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment