पिता राज मिस्त्री, मां अनपढ़, बेटा बनेगा अफसर: ​​​​​​​नर्मदापुरम के युवक ने टीनशेड के किचन में पढ़ाई कर क्लियर किया UPSC का एग्जाम – narmadapuram (hoshangabad) News


धर्मेंद्र दीवान (नर्मदापुरम)15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नीलेश ने किचन को ही स्टडी रूम बना लिया। यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया तो मां की आंखें भर आईं।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के 16 अप्रैल को आए रिजल्ट में नर्मदापुरम के नीलेश अहिरवार ने 916 रैंक हासिल की है। यह उनका तीसरा प्रयास था। नीलेश की सफलता की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि उनके परिवार की 7 पीढ़ियों में कोई इतना नहीं पढ़ा।

दूसरी क्लास तक पढ़े पिता राज मिस्त्री हैं। मां और दादी-नानी



Source link

Leave a Comment